पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में कदम रख दिया है। पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 153 रन का टारगेट रखा। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की अर्धशतकीय पारियाों के दम पर 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के फाइनल में तीसरी बार एंट्री की है।
पाकिस्ताने ने किया दमदार आगाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने अच्छा आगाज किया। रिजावन और बाबर ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। यह साझेदारी 13वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ी। उन्होंने चौथी गेंद पर बाबर को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। बाबर ने 42 गेंदों में 7 चौकों के जरिए 53 रन बनाए। वहीं, रिजवान 17वें ओवर में बोल्ट का शिकार बने। उन्होंने आखिरी गेंद पर सिक्स मारने के चक्कर में डेरिल मिचेल को कैच थमाया। रिजवान ने 43 गेंदों में 5 चौकों की बदौलत 57 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान को तीसरा झटका मोहम्मद हारिश के तौर पर लगा है। हारिस ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का ठोका। हारिस 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्होंने मिचेल सेंटर के विरुद्ध सिक्स लगाने के प्रयास में फिन एलन को कैच दे दिया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए शान मसूद के संग 19 रन की पार्टनरशिप की। मसूद ने आखिरी ओवर में दौड़कर विजयी रन बनाया। वह 4 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऐसा रहा न्यूजीलैंड की पारी हाल
इससे पहले, न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर फिन एलन (4) को शाहीद अफरीदी ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। डेवोन कॉनवे छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 20 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 21 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स की पारी का अंत आठवें ओवर की अंतिम गेंद हुआ। उन्हें मोहम्मद नवाज ने कॉट एंड बोल्ड किया। वह 8 गेंदों में 6 रन ही बना सके।
विलियम्सन-डेरिल ने बचाई लाज
न्यूजीलैंड के तीन विकेट 49 के कुल स्कोर पर गिरने के बाद केन विलियम्सन और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला। मिचेल की तुलना में विलियम्सन ने थोड़ी धीमी गति से रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। विलिम्यसन को शाहीन ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने 42 गेंदों का सामना करने के बाद रन जोड़े। उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा। वहीं, डेरिल ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 52 रन की पारी खेली। जेम्स नीशम ने 12 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए।
PAK vs NZ Live Score, Pakistan vs New Zealand Live Streaming: Watch here
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने अब तक कुल 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। पाकिस्तान ने 18 और न्यूजीलैंड ने 11 मैचों में विजयी परचम फहराया। टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की 7 मर्तबा टक्कर हुई है। पाकिस्तान ने सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में कीवी के विरुद्ध पांच मैच जीते हैं और दो गंवाए हैं।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंडः केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी।
पाकिस्तानः बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
पाकिस्तान ने 7 विकेट से सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान को अंतिम 6 गेंदों में 2 रन चाहिए थे। टिम साउदी ने 20वें ओवर में आते ही वाइड फेंक दी और फिर उसके बाद शान मसूद ने विजयी रन बनाया। मसूद ने 4 गेंदों में नाबाद 3 रन बनाए।
19.1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 153/3, बाई-4, लेग बाई-3, वाइड-3 रन।
पाकिस्तान का तीसरा विकेट मोहम्मद हारिस के रूप में गिरा है। हारिस ने 26 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। उनकी पारी का अंत 19वें ओवर में सेंटर ने किया। हारिस ने शॉर्ट फाइन लेग पर एलन को कैच थमाया।
New Zealand vs Pakistan LIVE Score: 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 151/3, बाई-4, लेग बाई-3, वाइड-2 रन। शान मसूद 2* और इफ्तिखार अहमद 0* क्रीज पर हैं।