लाइव टीवी
Live Blog

India T20 World Cup Squad 2022 Announced: टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, बुमराह-हर्षल लौटे

Updated Sep 12, 2022 | 06:42 PM IST

India T20 World Cup 2022 Squad Announced : बीसीसीआई ने सोमवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2022, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर 2022 तक टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा।

Loading ...
भारतीय टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड

India T20 World Cup 2022 Squad Announced: बीसीसीआई ने सोमवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2022, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर 2022 तक टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 20 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 28 सितंबर, 2 अक्‍टूबर और 4 अक्‍टूबर को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, यहां देखिए पूरी टीम

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। केएल राहुल को उप-कप्‍तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के कारण प्रमुख टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी करके कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सोमावर को बैठक करके आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप, और ऑस्‍ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी है।' उल्‍लेखनीय है कि तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों में जगह मिली है जबकि उन्‍होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2021 में खेला था। आवेश खान को टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है।
 

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम का स्‍क्‍वाड - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। 

स्‍टैंड बाय खिलाड़ी - मोहम्‍मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्‍नोई और दीपक चाहर।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 16 सदस्‍यीय भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

नोट - हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्‍वर कुमार ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कंडीशनिंग संबंधित काम के लिए एनसीए में रिपोर्ट करेंगे। 

Sep 12, 2022  |  05:56 PM (IST)
एक खिताब, एक लक्ष्‍य, हमारा स्‍क्‍वाड
Sep 12, 2022  |  05:55 PM (IST)
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज आप यहां पढ़ सकते हैं
Sep 12, 2022  |  06:42 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा

टीम इस प्रकार है - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह। 


नोट - हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्‍वर कुमार ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कंडीशनिंग संबंधित काम के लिए एनसीए में रिपोर्ट करेंगे।

Sep 12, 2022  |  05:27 PM (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 16 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी हुई भारतीय टीम की घोषणा।

टीम इस प्रकार है - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह। 

Sep 12, 2022  |  05:23 PM (IST)
भारतीय टी20 स्‍क्‍वाड

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। 

टीम इस प्रकार है - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। 

स्‍टैंड बाई खिलाड़ी - मोहम्‍मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्‍नोई और दीपक चाहर।

Sep 12, 2022  |  04:54 PM (IST)
India T20 World Cup 2022 Squad Announcement Live: चयनकर्ताओं की होगी सिरदर्दी

भारतीय टीम में चयन को लेकर कई सवाल खड़े हैं और चयनकर्ता जब बैठक कर रहे होंगे तो इस बारे में जरूर विचार करेंगे। 

Sep 12, 2022  |  04:10 PM (IST)
भारत को घर में खेलना है दो सीरीज

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू जमीन पर टी0 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है।

Sep 12, 2022  |  04:54 PM (IST)
India T20 World Cup 2022 Squad Live: आज टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए हो सक्र्रती है भारतीय टीम की घोषणयश्‍

ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर तक होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। 

Chandrayaan 3