लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • T20 World Cup 2022 SemiFinal IND vs ENG LIVE Updates India vs England Dream11 Team and Playing 11 Today Match Adelaide Weather Pitch Report
Live Blog

India vs England LIVE Score Updates: टी20 विश्व कप में चौथी बार टकराएंगी भारत-इंग्लैंड

Updated Nov 10, 2022 | 02:22 PM IST

India vs England, IND vs ENG Live Cricket Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टक्कर होगी। दोनों टीमें एडिलेड में टकराएंगी। जानिए, मुकाबले से जुड़े अहम अपडेट्स।

Loading ...
India vs England LIVE Updates

India vs England, IND vs ENG Live Cricket Score Updates: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों की भिड़ंत एडिलेड ओवल मैदान पर होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। भारत ने ग्रुप चरण में पांच मैचों में से चार जीते और एक गंवाया। भारत ग्रुप-2 की तालिका में शीर्ष पर रहा। इंग्लैंड को इतने ही मैचों में तीन जीत और एक हार नसीब हुई और वो ग्रुप-2 की तालिाक में दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड का एक मैच बेनतीजा रहा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड की कुल 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टक्कर हुई है। भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 12 मैच अपने अपने नाम किए हैं। वहीं, दोनों ने टी20 विश्व कप में आपस में तीन मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने दो और इंग्लैंड ने एक मर्तबा बाजी मारी।

कैसी होगी एडिलेड की पिच-मौसम?

एडिलेड ओवल की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। यहां गेंदबाजों को विकेट से सहायता मिलती है। मौजूदा टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ा है। भारत-इंग्लैंड मुकाबले में भी पिच के व्यवहार में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। टॉस की काफी अहम भूमिका रहेगी। टॉस जीतने वाला कप्तान स्कोर को डिफेंड करने का विकल्प चुन सकता है। दूसरी ओर, मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। स्थानीय समयानुसार मैच शाम सात बजे शुरू होगा। हालांकि, सुबह के समय एडिलेड में बारिश हो सकती है। एडिलेड में गुरुवार को तापमान के 17-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

India vs England Predicted Playing XI

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन/फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/टाइमल मिल्स।

Nov 10, 2022  |  11:26 AM (IST)
चौथी बार टकराएंगे भारत-इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड की टी20 विश्व कप में चौथी बार भिड़ंत होने जा रही है। इससे पहले, दोनों टीमें सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में 2007, 2009 और 2012 में टकराई थीं।

Nov 09, 2022  |  05:23 PM (IST)
ये है सूर्या की बेखौफ बैटिंग का राज

कप्तान रोहित ने सेमीफाइनल से पहले सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के बेखौफ अंदाज का राज साझा किया है। उन्होंने कहा, 'यह सूर्यकुमार का नेचर है। मुझे लगता है ऐसी बैटिंग वहीं से आती है। वो ऐसा खिलाड़ी है जो अपने साथ बोझ लेकर नहीं चलता है। बल्लेबाजी के दौरान उनके ऊपर कोई अतिरिक्त या बेवजह का दबाव नहीं होता है। जब वो खेलते हैं तब वो आप ये देख सकते हैं।'
 

Nov 09, 2022  |  04:12 PM (IST)
कार्तिक-पंत में किसे मिलेगा मौका?

कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल से पहले कहा कि हमने शुरुआत से ही सभी खिलाड़ियों से तैयार रहने को कहा है। उन्हें फाइनल या सेमीफाइनल या कोई और मैच खेलने का मौका मिल सकता है। पंत और कार्तिक में से किसे खिलाना है ये एक नीतिगत निर्णय भी है कि हम सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। अगर हम एक बांए हाथ के बल्लेबाज को मौका देते हैं तो बीच के ओवरों में हम स्पिनर्स को काउंटर कर सकते हैं। हमें लगा कि ऋषभ हमारे लिए ये काम कर सकता है तो उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए। कल क्या होगा ये हम आपको नहीं बता सकते लेकिन दोनों निश्चित तौर पर दोनों विकेटकीपर प्लेइंग-11 की दौड़ में शामिल हैं।

Nov 09, 2022  |  03:19 PM (IST)
नॉकआउट में धमाल नहीं मचा पाए रोहित

रोहित पिछले कुछ समय में आईसीसी टूर्नामेंटों में नॉकआउट मैचों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2014 फाइनल में सिर्फ 29 रन बनाये और आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में 34 रन ही बना सके। उन्होंने 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रन बनाये और पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में वह एक रन ही बना सके।
 

Nov 09, 2022  |  02:17 PM (IST)
रोहित ने अक्षर का किया बचाव

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित ने स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का बचाव किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं अक्षर को लेकर चिंतित नहीं हूं। उन्होंने ज्यादा ओवर नहीं फेंके हैं। किसी खिलाड़ी का एक खराब टूर्नामेंट हो सकता है लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं है कि वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा।
 

Nov 09, 2022  |  12:16 PM (IST)
प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। कोहली की ग्रोइन में हर्षल पटेल की गेंद लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली को चोट जरूर लगी लेकिन बाद में वह पूरी तरह ठीक नजर आए। बता दें कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और वह मौजूदा टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोरर हैं।

Nov 09, 2022  |  11:35 AM (IST)
सूर्यकुमार हमारे लिए बड़ा खतरा: बटलर

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेले हैं। वह खुलकर बल्लेबाजी करते हैं और कभी भी गेम को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।

Nov 09, 2022  |  10:51 AM (IST)
क्या मार्क वुड नहीं खेल पाएंगे?

तेज गेंदबाज मार्क वुड को जकड़न की शिकायत के बाद भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड की चिताएं बढ़ गई हैं। 32 वर्षीय वुड ने मंगलवार को जॉगिंग करते हुए शरीर की जकड़न के कारण वैकल्पिक अभ्यास से अपना नाम वापस ले लिया। वुड ने टी20 विश्व कप में अब तक चार मैचों में नौ विकेट लिए हैं। वह अगर चोट से उबरने में विफल रहे तो टाइमल मिल्स या क्रिस जॉर्डन को टीम में उनकी जगह मिल सकती है।

Nov 09, 2022  |  10:17 AM (IST)
डेविड मलान की फिटनेस पर सवाल

इंग्लैंड आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान के चोटिल होने से परेशान है। सुपर 12 चरण के दौरान इंग्लैंड के आखिरी मैच में मलान की कमर में चोट लग गई थी। टी20 रैंकिंग में विश्व के शीर्ष बल्लेबाज रह चुके मलान शनिवार को चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे और फिर बल्लेबाजी के लिए भी वापस नहीं लौटे। अगर मलान फिट नहीं हुए तो फिलिप साल्ट को मौका मिल सकता है।

Nov 09, 2022  |  09:48 AM (IST)
भारतीय टीम का ‘ब्रिटिश राज' में डिनर

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने एडिलेड में ‘ब्रिटिश राज’ रेस्टोरेंट में डिनर का लुत्फ उठाया। टोरेन्सविले की हेन्ली बीच रोड पर स्थित यह जाना-माना भारतीय रेस्टोरेंट अपने चिकन टिक्का, कश्मीरी पुलाव और रोगन जोश के लिए प्रसिद्ध है।
 

Nov 09, 2022  |  09:11 AM (IST)
इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स, टाइमल मिल्स।

Chandrayaan 3