लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • West Indies vs India T20 Live Score IND vs WI 4th T20 live cricket score online central broward regional park stadium lauderhill
Live Blog

IND vs WI, 4th T20I Highlights: रोहित ब्रिगेड ने चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

Updated Aug 07, 2022 | 12:47 AM IST

India vs West Indies T20 Highlights: भारत ने चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंद डाला। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

Loading ...
India vs West Indies T20 Live Score

भारत ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा टी20 मुकाबला आसानी से जीत लिया है। भारत ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए मैच में विंडीज को 59 रन से धूल चटाई। भारत ने 191 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 19.1 ओवर में 132 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन जबकि आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को आयोजित होगा। 

ऐसा रहा वेस्टइंडीज की पारी का हाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर ब्रैंडन किंग (8 गंदों में 13) और विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस (4 गेंदों में 1) ने 22 के कुल स्कोर तक अपना विकेट खो दिया। दोनों को तेज गेंदबाज आवेश ने आउट किया। किंग दूसरे ओवर में कॉट एंड बोल्ड हुए जबकि थॉमस ने चौथे ओवर में दीपक हुड्डा को कैच थमाया। वहीं, कप्तान निकोलस पूरन (8 गेंदों में 24) ताबड़तोड़ बैटिंग करने के बाद पांचवें ओवर में रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (16 गेंदों में 14) को अक्षर ने सातवें ओवर में हुड्डा के हाथों लपकवाया।

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट रोवमन पॉवेल के रूप में नौवें ओवर में गिरा। पॉवेल ने भी हुड्डा को कैच दिया। उन्होंने 16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के जरिए 24 रन बनाए। जेसन होल्डर (9 गेंदों में 13) को अर्शदीप सिंह ने 12वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। उन्होंने संजू सैमसन को कैच थमाया। रवि बिश्नोई ने 15वें ओवर में कैरेबियाई टीम को दो झटके दिए। उन्होंने अकील हुसैन (10 गेंदों में) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कराया और शिमरोन हेटमायर (19 गेंदों में 19) को बोल्ड किया। इसके बाद डोमिनिक ड्रेक्स (7 गेंदों में 5) और ओबेड मैकॉय (8 गेंदों में 2) सस्ते में बोल्ड हो गए। अर्शदीप ने ड्रेक्स को 18वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, मैकॉय आखिरी खिलाड़ी के रूप में आउट हुए। अल्जारी जोसेफ (10 गेंदों में 6) नाबाद रहे। 

भारत ने टॉस जीतकर चुनी थी बैटिंग

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। यह साझेदारी रोहित के पांचवें ओवर में आउट होने के बाद टूटी। आगे निकलकर खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। उन्होंने 16 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार को छठे ओवर में अल्जारी जोसेफ ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने 14 गेंदों का सामना करने के बाद 1 चौके और 2 छक्कों के जरिए  24 रन बनाए। भारत को तीसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा। उन्हें अल्जारी ने 12वें ओवर में ब्रैंडन किंग के हाथों लपकवाया। हुड्डा ने 19 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 21 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए पंत के साथ 47 रन की साझेदारी की। 

अर्धशतक से चूके ऋषभ पंत

इसके बाद ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप की। पंत ने टिककर बल्लेबाजी की पर वह चौथे अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 44 रन जुटाए और 15वें ओवर में ओबेड मेकॉय का शिकार बन गए। भारत का पांचवां विकेट दिनेश कार्तिक (9 गेंदों में 6) के तौर पर गिरा, जिन्हें मेकॉय ने 19वें ओवर में बोल्ड किया। संजू सैमसन (23 गेंदों में 30*) और अक्षर पटेल (8 गेंदों में 20*) नाबाद रहे। सैमसन ने अपनी पारी में 2 चौके 1 सिक्स जबकि पटेल ने 1 चौका और 1 छक्के ठोके। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 27 रन की अटूट साझेदारी की।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

निकोलस पूरन (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमन पॉवेल, शिमोन हेटमेयर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।

Aug 07, 2022  |  12:47 AM (IST)
भारत ने 59 रन से जीता मुकाबला

अर्शदीप ने 20वें ओवर की पहली गेंद प ओबेड मैकॉय (8 गेंदों में 2) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया है। भारत ने 59 रन से चौथे टी20 में विजयी परचम फहराया। अल्जारी जोसेफ 10 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 

19.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 132/10

Aug 07, 2022  |  12:31 AM (IST)
दीपक हुड्डा ने दिए 4 रन

IND vs WI, 4th T20, Live Score: दीपक हुड्डा ने 19वें ओवर में महज 4 रन खर्च किए। अल्जारी और मैकॉय ने दो-दो रन बनाए। 

19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 132/9, अल्जारी जोसेफ 6* और ओबेड मैकॉय 2* क्रीज पर हैं।
 

Aug 07, 2022  |  12:21 AM (IST)
डोमिनिक ड्रेक्स हुए बोल्ड

IND vs WI, 4th T20, Live Score: वेस्टइंडीज को नौवां विकेट डोमिनिक ड्रेक्स के तौर पर लगा है, जिन्होंने 7 गेंदों में 5 रन जुटाए। उन्हें अर्शदीप ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया।

18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 128/9, अल्जारी जोसेफ 5* और ओबेड मैकॉय 0* क्रीज पर हैं।
 

Aug 07, 2022  |  12:13 AM (IST)
अक्षर पटेल ने दिए 9 रन

IND vs WI, 4th T20, Live Score: अक्षर ने 17वें ओवर में 9 रन दिए, जिसमें दो वाइड और लेग बाई का गया। ड्रेक्स ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया। वहीं, अल्जारी के खाते में दो रन आए।

17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 127/8, डोमिनिक ड्रेक्स 5* और अल्जारी जोसेफ 3* क्रीज पर हैं।

Aug 07, 2022  |  12:09 AM (IST)
आवेश का स्पेल हुआ समाप्त

IND vs WI, 4th T20, Live Score: आवेश का चार ओवर का स्पेल समाप्त हो गया। उन्होंने अपने आखिर ओवर में 2 रन खर्च किए। ड्रेक्स और अल्जारी जोसेफ ने सिंगल निकालकर अपना खाता खोला।

16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 118/8, डोमिनिक ड्रेक्स 1* और अल्जारी जोसेफ 1* क्रीज पर हैं।

Aug 06, 2022  |  11:52 PM (IST)
बिश्नोई ने अच्छा ओवर फेंका

IND vs WI, 4th T20, Live Score: रवि बिश्नोई ने 13वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और केवल 2 रन दिए। हेटमायर ने पांचवीं और अकील ने छठी गेंद पर सिंगल निकाला। 
13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 103/6, शिमरोन हेटमायर 8* और अकील हुसैन 1* क्रीज पर हैं।
 

Aug 06, 2022  |  11:50 PM (IST)
अर्शदीप के जाल में फंसे होल्डर

IND vs WI, 4th T20, Live Score: वेस्टइंडीज का छठा विकेट जेसन होल्डर के तौर  पर गिरा है। उन्होंने 9 गेंदों में 13 रन जोड़े। उन्होंनेन एक चौका और एक छक्का लगाया। होल्डर को अर्शदीप ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने जाल में फंसाया। उन्होंन स्वीपर कवर पर संजू सैमसन को कैच थमाया। 

12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 101/6, शिमरोन हेटमायर 7* और अकील हुसैन 0* क्रीज पर हैं।


 

Aug 06, 2022  |  11:45 PM (IST)
वेस्टइंडीज का सैकड़ा हुआ पूरा

IND vs WI, 4th T20, Live Score: वेस्टइंडीज का सैकड़ा पूरा हो गया है। विंडजी ने 66 गेंदों में यह आंकड़ा छुआ। जेसन होल्डर ने 11वां ओवर करने आए रवि बिश्नोई की पांचवीं गेंद पर सिक्स और आखिरी गेंद पर चौका लगाया। 

11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 100/5, शिमरोन हेटमायर 6* और जेसन होल्डर 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Aug 06, 2022  |  11:42 PM (IST)
आवेश खान ने खर्च किए 6 रन 

IND vs WI, 4th T20, Live Score: आवेश खान ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में 6 रन खर्च किए। हेटमायर ने पांचवीं गेंद पर पुल शॉट खेलकर डीप मिडविकेट की दिशा में चौका हासिल किया।

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 88/5, शिमरोन हेटमायर 6* और जेसन होल्डर 1* क्रीज पर हैं।

Aug 06, 2022  |  11:36 PM (IST)
रोवमन को अक्षर ने किया आउट

IND vs WI, 4th T20, Live Score: अक्षर ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने रोवमन पॉवेल को नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। पॉवेल फुलटॉस गेंद पर लांग ऑन की दिशा में छक्का मारना चाहते थे लेकिन हुड्डा के हाथों लपके गए। उन्होंने 16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन की पारी खेली। 

9 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 82/5, शिमरोन हेटमायर 1* और जेसन होल्डर 0* क्रीज पर हैं।

Aug 06, 2022  |  11:23 PM (IST)
नहीं चला काइल मेयर्स का बल्ला

IND vs WI, 4th T20, Live Score: वेस्टइंडीज को चौथा झटका काइय मेर्यस के रूप में लगा है। ओपनर मेयर्स ने 16 गेंदों में 14 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 2 चौके मारे। मेयर्स को अक्षर ने सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। 

7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 64/4, रोवमन पॉवेल 8* और शिमरोन हेटमायर 0* क्रीज पर हैं।


 

Aug 06, 2022  |  11:17 PM (IST)
पावर प्ले हुआ समाप्त

IND vs WI, 4th T20, Live Score: पहला पावर प्ले समाप्त हो गया है, जिसमें वेस्टइंडीज टीम लड़खड़ाने के बाद 60 रन से अधिक बनाने में सफल रही। भारत के लिए छठा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया और 12 रन दिए। मेयर्स ने पहली और पॉवेल ने तीसरी गेंद पर चौका ठोका। 

6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 61/3, काइल मेयर्स 13* और रोवमन पॉवेल 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।


 

Aug 06, 2022  |  11:14 PM (IST)
निकोलस पूरन हुए रन आउट

IND vs WI, 4th T20, Live Score: अक्षर पटेल द्वारा डाला गया पांचवां ओवर बेहद महंगा रहा, जिसमें निकोलस पूरन ने तीन छक्के और एक चौके मारकर 22 रन बटोरे। हालांकि, पूरन को आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। वह कवर प्वाइंट में सिंगल लेने की फिराक में थे। पूरन ने 8 गेंदों में 24 रन की पारी खेली।

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 49/3, काइल मेयर्स 9* और रोवमन पॉवेल 0* क्रीज पर हैं।


 

Aug 06, 2022  |  11:05 PM (IST)
थॉमस ने सस्ते में गंवाया विकेट

IND vs WI, 4th T20, Live Score: किंग के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए डेवोन थॉमस ने सस्ते में विकेट गंवा दिया। उन्होंने 4 गेंदों में 1 रन जोड़ा। थॉमस को आवेश ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह सिक्स मारने के प्रयास में थे पर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में दीपक हुड्डा के हाथों लपके गए। 

4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 27/2, काइल मेयर्स 9* और निकोलस पूरन 2* क्रीज पर हैं।
 

Aug 06, 2022  |  11:01 PM (IST)
भुवनेश्वर ने अच्छा ओवर निकाला

IND vs WI, 4th T20, Live Score: पहले ओवर में 14 रन लुटाने वाले भुवनेश्वर ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने केवल 4 रन खर्च किए। मेयर्स ने तीन और थॉमस ने एक रन बनाया।

3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 22/1, काइल मेयर्स 7* और डेवोन थॉमस 1* क्रीज पर हैं।

Aug 06, 2022  |  10:53 PM (IST)
वेस्टइंडीज की पारी हुई शुरू

IND vs WI, 4th T20, Live Score: वेस्टइंडीज की ओर से लक्ष्य का पीछा करने के लिए ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स आए हैं। वहीं, भारत की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की कमान भुवनेश्वर कुमार ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर में 14 रन लुटाए। किंग ने पहली, तीसरी और मेयर्स ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। 

1 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 14/0, वाइड-1। ब्रैंडन किंग 9* और काइल मेयर्स 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।


 

Aug 06, 2022  |  10:35 PM (IST)
वेस्टइंडीज को मिला 192 का टारगेट

IND vs WI, 4th T20, Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 192 रन का टारगेट दिया है। भारत ने ड्रेक्स द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में 11 रन बटोरे, जिसमें 2 वाइड के आए। संजू सैमसन 30 और अक्षर पटेल 20 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 191/5, वाइड-9, लेग बाई-4। 

Chandrayaan 3