लाइव टीवी

केएल राहुल विकेटकीपर, धवन की चोट और टीम इंडिया की सफलता का मंत्र, रवि शास्‍त्री ने किए कई खुलासे

Updated Jan 22, 2020 | 14:53 IST

India's tour of New Zealand 2020: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने स्‍वीकार किया कि शिखर धवन की चोट खराब दृश्‍य है। वहीं उन्‍होंने केएल राहुल का विकेटकीपर के रूप में समर्थन किया।

Loading ...
रवि शास्‍त्री और केएल राहुल
मुख्य बातें
  • रवि शास्‍त्री ने केएल राहुल को विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में उपयोग करने पर अपनी राय दी
  • शास्‍त्री ने कहा कि शिखर धवन की चोट दुखद है, जो सीमित ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ संपन्‍न तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को इस दौरान कई झटके भी लगे, जैसे पहले वनडे में रिषभ पंत का कनकशन के कारण बाहर होना और फिर निर्णायक मुकाबले में शिखर धवन चोटिल हो गए। हालांकि, भारतीय टीम ने आरोन फिंच के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को मात देने में सफलता हासिल की। इस दौरान टीम इंडिया का एक दांव बेहद सफल साबित हुआ, जो रहा केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी सौंपना।

अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्‍य न्‍यूजीलैंड को उसके घर में मात देना है। भारत के न्‍यूजीलैंड दौरे की शुरुआत शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगी। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने न्‍यूजीलैंड रवाना होने से पहले केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में इस्‍तेमाल करने पर अपनी राय जाहिर की। 57 वर्षीय शास्‍त्री ने पीटीआई को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'हमें विकल्‍प पसंद हैं।'

इसके अलावा शास्‍त्री ने शिखर धवन की चोट पर भी निराशा व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा, 'शिखर धवन की चोट बहुत दुखद है क्‍योंकि वह सीनियर खिलाड़ी हैं। वह मैच विनर हैं। जब किसी को इस तरह की चोट लगती है तो पूरी टीम को बुरा लगता है।' भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे को इस साल होने वाले टी20 विश्‍व कप की तैयारी के लिहाज से आदर्श मान रही है। वहीं टीम इंडिया की कोशिश टेस्‍ट सीरीज में न्‍यूजीलैंड को करारी शिकस्‍त देने पर लगी है, जिसका अपने घर में रिकॉर्ड दमदार है। भारतीय टीम की कोशिश आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अपना दबदबा बनाने की है।

शास्‍त्री ने आईसीसी खिताब के सूखे पर भी अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा, 'टॉस के बारे में हम ध्‍यान नहीं दे रहे हैं क्‍योंकि इससे नतीजा हमेशा पक्ष में रहे, यह साबित नहीं होता। हम परिस्थिति को समझकर और अपने विरोधी की कमजोरी का ध्‍यान रखते हुए खेलेंगे। हम दुनिया के किसी भी कोने में दमदार खेलना चाहते हैं। यही हमारा लक्ष्‍य है और इसका हम पीछा कर रहे हैं। जी हां, विश्‍व कप की हमें जिद्द है और हम इसे पूरा करने के लिए अपना सबकुछ लगाएंगे।'

इस दौरान रवि शास्‍त्री ने भारतीय टीम की सफलता का मंत्र भी बताया। उन्‍होंने कहा कि हमारी टीम में कोई व्‍यक्तिगत प्रदर्शन से ज्‍यादा टीम के प्रदर्शन से खुश होता है। उन्‍होंने कहा, 'हमारे शब्‍दकोश में मैं शब्‍द नहीं है। यह हम है। इसी पर हमारी टीम निर्भर है। हम एक-दूसरे की उपलब्धि का जश्‍न मनाते हैं क्‍योंकि मैच टीम जीतती है।'

शास्‍त्री ने उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि केदार जाधव बतौर वनडे खिलाड़ी अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं। इस पर हेड कोच ने कहा, 'केदार जाधव हमारी वनडे टीम का प्रमुख हिस्‍सा होंगे, जो न्‍यूजीलैंड में खेलेगी। उनके साथ हर अन्‍य खिलाड़ी जैसा बर्ताव किया जाता है।' मुंबई के बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया। इस बारे में शास्‍त्री ने कहा, 'यह चयनकर्ताओं का काम है। मैं इस विभाग में शामिल नहीं हुआ।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल