लाइव टीवी

ट्रेंट बोल्‍ट ने कहा- इंतजार नहीं हो रहा, पहले टेस्‍ट में विराट कोहली को दूंगा तगड़ा झटका

Updated Feb 18, 2020 | 17:21 IST

Trent Boult on Virat Kohli: न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट धमाकेदार वापसी करना चाहते हैं। उन्‍होंने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को आउट करने की चुनौती दे डाली है। 21 फरवरी को पता चलेगा कि जीत किसकी हुई।

Loading ...
ट्रेंट बोल्‍ट
मुख्य बातें
  • ट्रेंट बोल्‍ट ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को दी खुली चुनौती
  • बोल्‍ट ने कहा कि पहले टेस्‍ट में वह विराट कोहली को जल्‍दी आउट करेंगे
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट 21 फरवरी से खेला जाएगा

वेलिंगटन: न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट फिट हो चुके हैं। वह दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। बोल्‍ट ने सबसे पहले भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को चुनौती दी है। बोल्‍ट को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में दाएं हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद वह करीब 6 सप्‍ताह क्रिकेट एक्‍शन से दूर रहे। बोल्‍ट को भारतीय टीम के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब पारंपरिक प्रारूप में वापसी को तैयार हैं। उन्‍होंने अपनी प्राथमिकताएं स्‍पष्‍ट कर दी हैं। बोल्‍ट ने भारतीय कप्‍तान को चुनौती देते हुए कहा, 'मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं क्‍योंकि पहले टेस्‍ट में विराट कोहली को आउट करना चाहता हूं और भारतीय टीम के खिलाफ अपने आप को परखना चाहता हूं। इसलिए मैं मैदान पर लौटने को बेकरार हूं। मगर कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हर कोई जानता है कि वह कितने महान बल्‍लेबाज हैं।' 

ऑस्‍ट्रेलिया से झेला क्‍लीन स्‍वीप

न्‍यूजीलैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट सीरीज खेली थी, जो उसके लिए किसी बुरे सपने की तरह रही। कंगारू टीम ने कीवीयों का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। ऐसे में भारत के खिलाफ उसकी चुनौती आसान नहीं होगी। बोल्‍ट ने कहा, 'भारतीय टीम काफी शक्तिशाली है और आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में वह टॉप पर है। वह बहुत स्‍पष्‍ट हैं कि किस तरह क्रिकेट खेलनी है। ऑस्‍ट्रेलिया में हमारा समय अच्‍छा नहीं रहा। अब यह देखना रोचक होगा कि हम किस तरह वापसी करेंगे।'

वेलिंगटन में तेज गेंदबाजों की होगी मौज

बेसिन रिजर्व की पिच पर तेज गेंदबाजों की मौज रहने की उम्‍मीद है। ऐसे में ट्रेंट बोल्‍ट मेहमान टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। 30 साल के बोल्‍ट ने कहा, 'मैं कड़क विकेट के लिए तैयारी कर रहा हूं। यहां की पिच अच्‍छी है और मैच पूरे पांच दिन तक चल सकता है। मुझे यहां खेलना पसंद है। इसमें इतिहास शामिल है और ऐसे में यह सप्‍ताह शानदार बीतने वाला है। मैं मैदान पर उतरने के लिए बेकरार हूं।'

65 टेस्‍ट में 256 विकेट लेने वाले बोल्‍ट ने कहा कि भारत के हाथों टी20 सीरीज में 5-0 की हार से वह काफी निराश हुए थे, लेकिन न्‍यूजीलैंड की वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी से वह खुश हो गए। कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का 3-0 से सफाया किया। बोल्‍ट ने कहा, 'मुझे वनडे सीरीज के नतीजे से संतुष्टि मिली। मैं पिछले 6 सप्‍ताह से मैदान से दूर हूं और अब क्रिकेट एक्‍शन में लौटने को बेकरार हूं। मैं अपनी चीजें करना चाहता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल