- विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर को इंस्टाग्राम पर दिया मजेदार जवाब
- वॉर्नर ने अपने 18 बल्लों के कलेक्शन का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
- भारतीय कप्तान पहले भी कह चुके हैं कि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके अच्छे दोस्त हैं
नई दिल्ली: जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होता है तो मैदान पर दमदार प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है, लेकिन मैदान के बाहर खिलाड़ियों के आपस के रिश्ते बहुत अच्छे देखने को मिले हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ रिश्ता काफी अच्छा है और ऐसे कई मौकों पर देखने को मिला कि खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे की सोशल मीडिया पर टांग खींच रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के बीच इंस्टाग्राम पर ऐसी बातचीत हुई, जिसे जानकर फैंस काफी खुश हुए।
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 बल्लों के कलेक्शन का फोटो शेयर किया। वॉर्नर ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'स्टॉक देखने का समय।' जल्द ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पोस्ट पर कमेंट किया, जो फैंस को काफी रास आ रहा है।
कोहली ने कमेंट किया, '...और तुम्हें मुझसे एक बल्ला और चाहिए।' इस पर वॉर्नर ने मुस्कुराने की इमोजी इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया, 'विराट कोहली जैसा कि मैंने पहले कहा, मुझे सिर्फ एक बल्ले की जरुरत है।' बता दें कि विराट कोहली कई बार कह चुके हैं कि मैदान के अंदर वह जितने जुनूनी और प्रतिस्पर्धी हैं, वहीं मैदान के बाहर कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ उनका रिश्ता मजबूत है। कोहली को विश्व कप में स्मिथ का बचाव करने के लिए आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड भी मिल चुका है।
स्मिथ ने भी कोहली की बल्लेबाजी और लीडरशिप की तारीफ करते हुए कहा था, 'जी हां, वह शानदार हैं। उनके बल्लेबाजी नंबर्स अपने आप सब बयां करते हैं। मेरे ख्याल से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वह शानदार खिलाड़ी हैं। वह कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं। वह पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। वह रन बनाने के लिए भूखे हैं और उन्हें हासिल करने के लिए रूकते नहीं हैं। उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाए। यह अच्छा होगा।'
वहीं अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा था, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि कई साल गलत कारणों में रहने के बाद यह अवॉर्ड जीता।' स्मिथ वाली घटना के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा था, 'उस पल किसी व्यक्ति की स्थिति समझी जा सकती है। मुझे नहीं लगता कि कोई बुरी स्थिति से उबरकर आया हो तो उसका फायदा उठाना चाहिए। हमारे फैंस का इस तरह का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए। हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेना होगी।'