लाइव टीवी

IPL 2022 मेगा नीलामी के लिए जारी हुई 590 खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट, जानिए कितने खिलाड़ी किस ब्रेकेट में शामिल

Updated Feb 01, 2022 | 15:05 IST

IPL 2022 Auction List: आईपीएल 2022 मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी। 590 खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी हो गई है। 10 फ्रेंचाइजी विश्‍व क्रिकेट के दिग्‍गजों पर अपने रुपए निवेश करेंगी।

Loading ...
श्रेयस अय्यर
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 नीलामी के लिए 590 खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी हुई
  • आईपीएल 2022 नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी
  • दुनिया के दिग्‍गज क्रिकेटर्स इस लीग का हिस्‍सा बनने को बेकरार हैं

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने मंगलवार को पुष्टि कर दी है कि आगामी आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में 590 खिलाड़ी बोली के लिए जाएंगे। इस साल आईपीएल नीलामी बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आयोजित होगी। यह आईपीएल का 15वां सीजन होगा और दुनियाभर के दिग्‍गज खिलाड़ी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्‍सा बनना चाहते हैं। नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले 590 खिलाड़‍ियों में 228 कैप्‍ड खिलाड़ी हैं, 335 अनकैप्‍ड खिलाड़ी और सहायक देशों के 7 खिलाड़ी शामिल हैं।

यहां देखें खिलाड़‍ियों की पूरी लिस्‍ट- आईपीएल 2022 नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट

भारतीय क्रिकेट के कई दिग्‍गज खिलाड़ी इस साल नीलामी में शामिल हैं, जिन पर बड़ी बोली लगने की पूरी उम्‍मीद की जा रही है। इस लिस्‍ट में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद शमी, इशान किशन, अजिंक्‍य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इशांत शर्मा, उमेश यादव आदि नाम शामिल हैं।

इसके अलावा 10 फ्रेंचाइजी- चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्‍स, राजस्‍थान रॉयल्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और टीम अहमदाबाद विश्‍व क्रिकेट के कुछ दिग्‍गज खिलाड़‍ियों के लिए भी बोली लगाएंगे। इसमें फाफ डु प्‍लेसिस, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्‍ट, क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरस्‍टो, जेसन होल्‍डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वनिंदु हसरंगा आदि के नाम शामिल हैं।

इस बार नीलामी का सबसे बड़ा ब्रेकेट 2 करोड़ रुपए का है, जिसमें 48 खिलाड़‍ियों ने अपने नाम दर्ज कराया है। फिर 1.5 करोड़ के ब्रेकेट में 20 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस वाले ब्रेकेट क लिए 34 खिलाड़‍ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।