लाइव टीवी

धोनी की सबसे खास लिस्टः 22 गज पर 22 कमाल...शोर के बीच 'शांत' तूफान

Updated Aug 16, 2020 | 06:25 IST

MS Dhoni's career chronology: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेशक एक बार फिर शांति के साथ करियर को अलविदा का फैसला सुना गए लेकिन 14 सालों में 22 कमाल से काफी कुछ कह गए।

Loading ...
एम एस धोनी रिटायरमेंट
मुख्य बातें
  • पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ली विदाई
  • आईपीएल 2020 में फैंस उठा सकेंगे उनके खेल का लुत्फ
  • 22 गज की पट्टी पर सबसे अद्भुत भारतीय कप्तान के 22 कमाल

नई दिल्लीः शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारत के सबसे सफल कप्तान और दो बार के विश्व कप विजेता के करियर में बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसे फैंस कभी नहीं भूलेंगे। आमतौर पर किसी भी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहता है लेकिन धोनी उन कप्तानों में रहे जिन्होंने करियर में ज्यादातर चढ़ाव ही देखा। शांत रहकर भी कैसे शोर के बीच अपनी आवाज बुलंद की जाती है, ये धोनी से सीखा जा सकता है।

साल 2004 से लेकर 2018 के बीच 14 साल इस खिलाड़ी ने देशवासियों को वो लम्हे दिए जिन्हें कभी भुला पाना आसान नहीं होगा। सवालों और दबाव के बीच मुस्कुराते हुए शेर की चाल चलना, ऐसा सिर्फ धोनी ही कर पाते थे। क्रिकेट की 22 गज की पिच को धोनी ने पूजा और इस पर 22 ऐसे कमाल किए जो सदा के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गए।

दिसंबर 2004: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में वनडे के जरिये धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

अक्टूबर 2005 : तेजी से रन बनाने के लिये बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए । अपनी दूसरी पारी में 145 गेंद में 183 रन बनाये । पांच मैचों की श्रृंखला भारत ने 3-0 से जीती और धोनी मैन आफ द सीरिज रहे।

दिसंबर 2005 : धोनी ने चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया ।

सितंबर 2007 : धोनी ने राहुल द्रविड़ से वनडे क्रिकेट की कप्तानी ली ।

सितंबर 2007 : धोनी ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार के एडम गिलक्रिस्ट के अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी की । वह दक्षिण अफ्रीका में पहले टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान बने । भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया । धोनी ने फाइनल का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे अनुभवहीन गेंदबाज से डलवाया और यह मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ ।

अगस्त 2008 : धोनी ने श्रीलंका में भारत को पहली द्विपक्षीय श्रृंखला में जीत दिलाई ।

अगस्त 2008 : धोनी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार।

नवंबर 2008 : धोनी भारत के टेस्ट कप्तान बने । उन्होंने नागपुर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अनिल कुंबले से कप्तानी ली ।

दिसंबर 2008 : धोनी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने।

मार्च 2009 : धोनी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में पहली द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीती।

अप्रैल 2009 : धोनी को भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री मिला।

दिसंबर 2009 : धोनी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार लगातार दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने ।

मई 2010 : धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल जीता।

अप्रैल 2011 : धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 79 गेंद में 91 रन की नाबाद पारी खेली । भारत 28 साल बाद विश्व कप जीता । छक्के से जीत दिलाने वाले धोनी मैन आफ द मैच।

मई 2011 : धोनी की कप्तानी ने सीएसके ने आईपीएल जीता ।

नवंबर 2011 : भारतीय प्रादेशिक सेना ने धोनी को मानद् लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया ।

मार्च 2013 : धोनी 49 टेस्ट में 21वीं जीत दर्ज करके सौरव गांगुली का रिकार्ड तोड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने ।

जून 2013 : भारत ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी जीती ।

फरवरी 2013 : धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा ।

मार्च 2013 : धोनी की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से हराया ।

अप्रैल 2018 : धोनी को पद्म भूषण ।

मई 2018 : धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल जीता।

रांची के इस लाल ने बड़े सपने देखे और उन्हें सच कर दिखाया। स्कूल के फुटबॉल गोलकीपर से रेलवे की नौकरी तक और एक आम खिलाड़ी से सबसे महान भारतीय कप्तान बनने तक का ये सफर शायद ही कभी कोई भूलेगा या भुलाना चाहेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।