लाइव टीवी

एबी डिविलियर्स ने IPL में रचा इतिहास, 100 करोड़ सैलरी क्‍लब में शामिल होने वाले बने पहले विदेशी

Updated Jan 23, 2021 | 11:38 IST

AB de Villiers: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स को आईपीएल के 14वें एडिशन के लिए रिटेन कर लिया है। इसी के साथ एबी डिविलियर्स ने एक बेहद विशेष क्‍लब में अपनी जगह बना ली है।

Loading ...
एबी डिविलियर्स
मुख्य बातें
  • एबी डिविलियर्स को आरसीबी ने आईपीएल-14 के लिए रिटेन किया
  • एबी डिविलियर्स 100 करोड़ सैलरी क्‍लब में शामिल होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने
  • एबी डिविलियर्स को 11 करोड़ रुपए में आरसीबी ने 2021 सीजन के लिए रिटेन किया

नई दिल्‍ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स को रिटेन कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डिविलियर्स इसी के साथ 100 करोड़ सैलरी क्‍लब में शामिल हो गए हैं। आईपीएल में डिविलियर्स की निरंतरता इस प्रकार है कि आरसीबी को उन पर मोटी रकम लुटाने में कोई परेशानी नहीं हुई। आरसीबी ने 36 साल के एबी डिविलियर्स को 2021 सीजन के लिए 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।

इसी के साथ एबी डिविलियर्स ने इतिहास रचा क्‍योंकि 100 करोड़ सैलरी क्‍लब में शामिल होने वाले वो पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इस उपलब्धि के साथ एबी डिविलियर्स तीन अन्‍य क्रिकेटरों के साथ जुड़े, जिन्‍होंने 100 करोड़ का आंकड़ा अब तक पार किया है। वह चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी, मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा और आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली के साथ इस क्‍लब में जुड़ चुके हैं।

एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल करियर में अब तक कुल 169 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 40.40 की औसत और 151.91 के स्‍ट्राइक रेट से 4849 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2020 में एबीडी ने 15 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 454 रन बनाए थे।

एबी डिविलियर्स

  • आईपीएल 2021 सैलरी - 11 करोड़
  • आईपीएल कुल सैलरी - 102.5 करोड़
  • आईपीएल 2020 टीम - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
  • देश - दक्षिण अफ्रीका

एबी डिविलियर्स आईपीएल सैलरी

  • 2021 (रिटेन) - आरसीबी - 11 करोड़
  • 2020 (रिटेन) - आरसीबी - 11 करोड़
  • 2019 (रिटेन) - आरसीबी - 11 करोड़
  • 2018 - आरसीबी - 11 करोड़
  • 2017 - आरसीबी - 9.5 करोड़
  • 2016 - आरसीबी - 9.5 करोड़
  • 2015 - आरसीबी - 9.5 करोड़
  • 2014 - आरसीबी - 9.5 करोड़
  • 2013 - आरसीबी - 5.8 करोड़
  • 2012 - आरसीबी - 5.5 करोड़
  • 2011 - आरसीबी - 5.06 करोड़
  • 2010 - डीडी - 1.38 करोड़
  • 2009 - डीडी - 1.47 करोड
  • 2008 - डीडी - 1.20 करोड़
  • कुल राशि - 1,02,51,65,000 रुपए

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।