लाइव टीवी

'मिस्टर.360' ने बना डाला नया रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में ये कमाल करने वाले दूसरे विदेशी बने

Updated Apr 27, 2021 | 21:56 IST

5000+ IPL Runs, AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास में एक और बड़ा कमाल करके रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। अब वो पांच हजार आईपीएल रन बनाने वाले दूसरे विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं।

Loading ...
आईपीएल में एबी डिविलियर्स का नया रिकॉर्ड (BCCI/IPL)
मुख्य बातें
  • एबी डिविलियर्स ने बना डाला नया आईपीएल रिकॉर्ड
  • आईपीएल इतिहास के दूसरे पांच हजारी विदेशी क्रिकेटर बने
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली नाबाद 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी

हर ओर शॉट खेलने के लिए 'मिस्टर.360' नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के 37 वर्षीय बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन वो जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उससे ये तय है कि वो संन्यास खत्म करके आगामी टी20 विश्व कप में खेलते दिखेंगे। हाल ही में उन्होंने इसको लेकर हामी भी भरी और मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अभी थके नहीं हैं।

एबी डिविलियर्स ने मंगलवार को अहमदबाद में खेले गए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे। अपनी इस पारी के साथ ही 'मिस्टर 360' ने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है।

एबीबी अब आईपीएल इतिहास में 5000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 175 आईपीएल मैचों में 5053 रन बनाए हैं जिसमें 40 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। इसी के साथ एबीडी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची की पांच हजारी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

आईपीएल में सर्वाधिक व 5000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी (Most runs in IPL)

1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 198 मैचों में 6041 रन

2. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) - 198 मैचों में 5472 रन

3. शिखर धवन (दिल्ली कैपटिल्स) - 182 मैचों में 5462 रन

4. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) - 205 मैचों में 5431 रन

5. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 147 मैचों में 5390 रन

6. एबी डिविलियर्स  (रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर) - 175 मैचों में 5063 रन

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।