लाइव टीवी

'हस्ताक्षर करने से पहले समझदारी दिखाओ': IPL के लिए भारत आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एसीए की नसीहत

David Warner and Steve Smith
Updated May 05, 2021 | 20:11 IST

Covid-19, ACA suggestions to Australian players: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) ने आईपीएल खेलने आए अपने खिलाड़ियों को नसीहत दी है। उन्हें सोच समझकर इस दौर में लीग खेलने की नसीहत दी है।

Loading ...
David Warner and Steve SmithDavid Warner and Steve Smith
तस्वीर साभार:&nbspPTI
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ
मुख्य बातें
  • एसीए ने अपने खिलाड़ियों को अहम नसीहत दी
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स का का संघ है एसीए
  • कोरोना महामारी दौर को देखते हुए दी गई सलाह

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोड ग्रीनबर्ग ने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वैश्विक महामारी को देखते हुए निकट भविष्य में विदेशी टी20 लीग के लिए करार करने से पहले उससे जुड़े जोखिम को अच्छे से ‘जांच-परख’ ले। सीधे तौर पर ना सही लेकिन ये नसीहत खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए है जो हाल में आईपीएल खेलने भारत आए थे। अब आईपीएल को कोविड मामलों के बाद स्थगित करना पड़ा है और उनकी वापसी को लेकर तमाम विवाद खड़े हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वालों पर कम से कम 15 मई तक का प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे लगभग ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, सहयोगी सदस्य, कमेंटेटर और मैच अधिकारी मिलाकर 40 सदस्य स्वदेश रवाना होने से पहले मालदीव जाएंगे। ग्रीनबर्ग ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं है इससे खिलाड़ियों के मन में संकोच (भविष्य में) होगा , लेकिन यह सुनिश्चित करेगा कि खिलाड़ी समझौतों पर हस्ताक्षर करने से पहले थोड़ी समझदारी दिखायेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण हमारी आंखों के सामने दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है, दुनिया के उस हिस्से में (भारत) में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे है।’’ जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श और जोश फिलिप जैसे कुछ क्रिकेटरों ने बबल थकान का हवाला देते हुए आईपीएल शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था जबकि एडम जम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाये ने टूर्नामेंट को बीच में छोड़ दिया और सरकार द्वारा सीमा बंद करने से पहले अपने देश पहुंच गये।

ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘‘हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी स्वतंत्रता का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन वहां पर स्थिति काफी बुरी है। इससे कुछ खिलाड़ियों को संदेश जाता है कि आप कोई भी निर्णय लेने से पहले चीजों को अच्छी तरह जांच-परख ले।’’ ग्रीनबर्ग ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई दल के कई सदस्य इस समय चिंता और तनाव का सामना कर रहे होंगे । उन्होंने वादा किया कि खिलाड़ी जब स्वदेश लौटेंगे तो उनकी मदद की जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।