लाइव टीवी

IPL 2020: ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने जताई उम्मीद, दिल्ली कैपिटल्स इस बार बन सकती है चैंपियन

Updated Sep 16, 2020 | 00:11 IST

Axar Patel on IPL 2020: ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
अक्षर पटेल

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पिछला सीजन शानदार रहने के बाद भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रही लीग के आगामी 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। 26 साल के पटेल ने खेल में नए नियमों और आईपीएल बायो-बबल की चुनौतियों के बारे में बात की है। 

'दर्शक नहीं होने से खाली महसूस करेंगे'

पटेल ने कहा, 'निश्चित रूप से कोई दर्शक नहीं होने से हम खाली महसूस करेंगे और फिर स्लाइवा बैन भी गेंदबाजों के लिए पैदा करने वाली है। शुरुआती अभ्यास सत्र के दौरान मैं गेंद को चकमाने के लिए लार या पसीने का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर सचेत था। इसलिए ये चुनौतियां रहने वाली है।' उन्होंने कहा, 'फिर भी, अच्छी बात यह है कि कम से कम हमारे पास लंबे समय के बाद एक्शन से भरपूर क्रिकेट होगा, जो न केवल हमारे लिए, बल्कि भारत के लिए भी एक अच्छी बात है। हर कोई खेल का आनंद उठाएगा जो वास्तव में रोमांचक होगा।' 

दिल्ली की पहले मैच में पंजाब से टक्कर

आईपीएल का 13वां सीजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स को लीग में अपना पहला मैच रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है। पटेल इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले, लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद मैदान पर लौटना वास्तव में अच्छा लगता है। चूंकि हम टूर्नामेंट सप्ताह में हैं, यह वास्तव में अच्छा लगता है और खिलाड़ी भी इसे लेकर सकारात्मक हैं।' 

'हम इस बार चैंपियन बन सकते हैं'

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के रूप में कुछ अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं और ऑलराउंडर का मानना है कि टीम इस बार चैंपियन बन सकती है। पटेल ने कहा, 'नए बदलावों के साथ, मुझे लगता है कि टीम अच्छी दिखती है। तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और ऑलराउंडरों के साथ हमने सभी क्षेत्रों को कवर किया है और मुझे लगता है कि हम इस बार चैंपियन बन सकते हैं। हर कोई नेट में सकारात्मक दिख रहा है और हम सभी अच्छी स्थिति में हैं।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।