लाइव टीवी

कोलकाता नाइटराइडर्स के इस बल्‍लेबाज में है डबल सेंचुरी जमाने का दम, मेंटर ने किया खुलासा

Updated Sep 07, 2020 | 09:28 IST

David Hussey on KKR: केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि अगर इस बल्‍लेबाज को तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने भेजा जाए तो वह टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जमा सकता है। यह उपलब्धि दुनिया में किसी ने हासिल नहीं की।

Loading ...
आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक
मुख्य बातें
  • डेविड हसी ने बताया कि कौन टी20 क्रिकेट में जमा सकता है दोहरा शतक
  • डेविड हसी ने केकेआर के इस बल्‍लेबाज को बताया दोहरा शतक जमाने का दावेदार
  • कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरूआत मुंबई के खिलाफ करेगा

नई दिल्‍ली: वेस्‍टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2020 के कार्यक्रम की घोषणा की। केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम और मेंटर डेविड हसी इस बारे में विचार कर रहे हैं कि रसेल को प्रमोट करके ऊपर बल्‍लेबाजी करने भेजा जाए ताकि उनके बड़े शॉट जमाने की प्रतिभा का पूरा लाभ उठाया जा सके।

डेविड हसी ने कहा कि ज्‍यादा गेंदें रहने से उम्‍मीद है कि आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जमा दें। यह एक ऐसी उपलब्धि होगी, जो टी20 क्रिकेट में अब तक कोई हासिल नहीं कर सका है। हसी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'अगर रसेल को प्रमोट करने से टीम को फायदा मिले और हमें मैच जीतने में मदद मिले तो बुराई क्‍या है। अगर आंद्रे रसेल तीसरे नंबर पर आते हैं और 60 गेंदें खेलते हैं तो हो सकता है कि वो दोहरा शतक जमाएं। डी रूस के साथ कुछ भी हो सकता है।'

पिछले साल रसेल ने आईपीएल में 13 पारियों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए थे और 11 विकेट चटकाए थे। कैरेबियाई ऑलराउंडर को टीम की धड़कन करार देते हुए पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, 'रसेल एक शानदार खिलाड़ी है। वह संभवत: टीम की धड़कन भी है। हमारे पास काफी संतुलित टीम है। कोई भी किसी भी क्रम पर बल्‍लेबाजी कर सकता है। मगर टीम को अगर रसेल के ऊपर खेलने से फायदा मिलता है, तो उन्‍हें ऊपर क्‍यों नहीं भेजना चाहिए।'

केकेआर के कोचिंग स्‍टाफ का नया अवतार

केकेआर के पास नया कोचिंग स्‍टाफ है, जिसमें न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकुलम हेड कोच हैं, डेविड हसी मेंटर और काइल मिल्‍स गेंदबाजी कोच हैं। मैकुलम के नेतृत्‍व में केकेआर का ध्‍यान ऐसे संयोजन पर होगा, जो गेंदबाजों पर हावी होकर खेल सके। हसी ने कहा, 'जो भी ब्रेंडन मैकुलम को जानता है, उसे पता है कि वह गेंदबाजों पर चढ़कर खेलना पसंद करते थे। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच को करीब ले जा सकते हैं, जो एंकर रोल में फिट हो सकते हैं।'

इयोन मॉर्गन केकेआर में उप-कप्‍तान होंगे और सभी को उन्‍हीं से काफी उम्‍मीदें हैं। हसी ने कहा, 'इयोन मॉर्गन बड़ा नाम है। विश्‍व कप विजेता कप्‍तान। इंग्‍लैंड का लंबे समय से कप्‍तान, शानदार खिलाड़ी, शानदार बल्‍लेबाज। वह दिनेश कार्तिक का साथ निभाएंगे। वह अपनी कप्‍तानी के अनुभव से कार्तिक की काफी मदद कर सकते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन की जोड़ी बड़ा कमाल करेगी।' बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरूआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबुधाबी में 23 सितंबर को करेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।