लाइव टीवी

क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में कर डाला इतना बड़ा काम, दूसरे क्रिकेटरों के लिए ये किसी सपने जैसा

Updated Oct 16, 2020 | 09:34 IST

Chris Gayle: क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर दिखा दिया कि आखिर उन्‍हें क्‍यों 'यूनिवर्स बॉस' कहा जाता है। गेल ने अपनी पारी में एक चौका जमाया जबकि छक्‍कों की तो बारिश कर डाली।

Loading ...
क्रिस गेल
मुख्य बातें
  • क्रिस गेल ने आरसीबी के खिलाफ टी20 क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
  • क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 10,000 रन केवल चौके-छक्‍के के दम पर बनाए
  • दुनिया में चुनिंदा ही बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने टी20 क्रिकेट में 10,000 या ज्‍यादा रन बनाए हैं

शारजाह: किंग्‍स इलेवन पंजाब के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ साबित किया कि उन्‍हें 'यूनिवर्स बॉस' क्‍यों कहा जाता है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने शारजाह के मैदान पर 45 गेंदों में एक चौके और पांच छक्‍के की मदद से 53 रन बनाए और मौजूदा आईपीएल में धमाकेदार वापसी की। गेल ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला और पंजाब को जीत दिलाई। इसी के साथ क्रिस गेल ने एक गजब की उपलब्धि हासिल की, जो अन्‍य क्रिकेटरों के लिए किसी सपने की तरह है।

क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा किया है। गेल टी20 क्रिकेट में सिर्फ बाउंड्री से 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। गेल ने 1027 चौके और 983 छक्‍कों की मदद से टी20 क्रिकेट में 10,000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। क्रिस गेल की विस्‍फोटक पारियों से दुनियाभर के फैंस अच्‍छी तरह वाकिफ हैं।

क्रिस गेल की यह उपलब्धि वाकई विशेष है क्‍योंकि अन्‍य क्रिकेटरों के लिए यह किसी सपने की तरह है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि दुनिया में अब तक सिर्फ तीन ही बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने टी20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है। वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल इस मामले में शीर्ष पर हैं। क्रिस गेल के हमवतन किरोन पोलार्ड दूसरे जबकि पाकिस्‍तान के शोएब मलिक तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में अब तक 405 मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने 22 शतक और 83 अर्धशतकों की मदद से 13,349 रन बनाए हैं। उन्‍होंने इस दौरान 1027 चौके और 983 छक्‍के जड़े। वहीं किरोन पोलार्ड ने 519 मैचों में 1 शतक और 51 अर्धशतकों की मदद से 10,381 रन बनाए। पोलार्ड ने इस दौरान 665 चौके और 685 छक्‍के जमाए। पाकिस्‍तान के शोएब मलिक ने 398 मैचों में 10,077 रन बनाए, जिसमें 62 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्‍होंने 790 चौके और 299 छक्‍के जमाए।

क्रिस गेल की विजयी वापसी

क्रिस गेल ने आईपीएल में विजयी वापसी की। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने उम्‍दा पारी खेली और पंजाब को मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। क्रिस गेल ने कप्‍तान केएल राहुल (61*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। बता दें कि आरसीबी ने गुरुवार को पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आखिरी गेंद पर दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। उल्‍लेखनीय है कि पंजाब ने सीजन में अपनी दूसरी जीत भी आरसीबी के खिलाफ हासिल की। इससे पहले उसने एकमात्र जीत आरसीबी के खिलाफ दर्ज की थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।