लाइव टीवी

क्रिस गेल या डेविड वॉर्नर? KXIP और SRH के बीच 'सबसे विस्‍फोटक ओपनर' को लेकर हुआ मजेदार वॉर

Updated Mar 22, 2020 | 21:45 IST

Chris Gayle and David Warner: क्रिस गेल आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं। वहीं वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्‍तानी करते दिखेंगे। KXIP और SRH के बीच ट्विटर पर मजेदार नोकझोंक हुई।

Loading ...
क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर
मुख्य बातें
  • क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर में से विस्‍फोटक ओपनर का सवाल किया
  • किंग्‍स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इसे लेकर मजेदार वॉर हुआ
  • आगामी आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है

नई दिल्‍ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्‍स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार नोकझोंक हुई। इसकी शुरुआत ऐसे हुई कि आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो कोलाज पोस्‍ट किया, जिसमें डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल का फोटो था और एक आसान सवाल किया गया। आधिकारिक प्रसारणकर्ता ने दोनों बल्‍लेबाजों का फोटो पोस्‍ट करते हुए सवाल किया, 'दमदार शॉट लगाना डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल की बल्‍लेबाजी का हिस्‍सा है। मगर आपको क्‍या लगता है कि दोनों में से कौन सा ज्‍यादा विस्‍फोटक ओपनर है।'

बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल 2020 में किंग्‍स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्‍व करेंगे जबकि डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे। सबसे पहले किंग्‍स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को जवाब बनाकर आधिकारिक प्रसारणकर्ता को तुरंत जवाब दिया। किंग्‍स इलेवन पंजाब ने लिखा, 'इनमें से एक के नाम सबसे ज्‍यादा आईपीएल शतक। आईपीएल का सर्वोच्‍च स्‍कोर। 150 से ज्‍यादा का स्‍ट्राइक रेट। आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक और इस लीग में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मेरे ख्‍याल से हमें पता है कि हमने किस खिलाड़ी को चुना है।'

सनराइजर्स हैदराबाद भी पीछे नहीं रहा और उसने किंग्‍स इलेवन पंजाब को मजेदार जवाब दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, '3 बार ऑरेंज कैप और एक बार आईपीएल ट्रॉफी। क्‍यों लिफ्ट की जरुरत है किंग्‍स इलेवन पंजाब।'

गेल-वॉर्नर का आईपीएल करियर

फैंस को यह वॉर काफी रास आया और जल्‍दी से इस पर रीट्वीट की संख्‍या बढ़ रही है। बता दें कि क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। गेल ने अब तक आईपीएल में 6 शतक जमाए हैं। 2013 में उन्‍होंने 175 रन की पारी खेली थी, जो अब भी आईपीएल का सर्वोच्‍च व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। वहीं वॉर्नर के नाम 4 आईपीएल शतक दर्ज है। वह 2015, 2017 और 2018 में ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं और 2016 में कप्‍तान की भूमिका निभाते हुए हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बनाया। 

आईपीएल नहीं जीत सके गेल

वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल ने अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। गेल इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं, लेकिन एक बार भी वह आईपीएल विजेता टीम के सदस्‍य नहीं बन सके।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।