लाइव टीवी

'सुपर ओवर' के लिए जाते समय गुस्से में थे क्रिस गेल, खुद किया खुलासा

Updated Oct 20, 2020 | 03:59 IST

Chris Gayle, Double Super-Over: किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए जाते हुए गुस्से में थे। खुद किया है खुलासा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
क्रिस गेल (KXIP)
मुख्य बातें
  • क्रिस गेल ने किया खुलासा, गुस्से में और नाराज थे सुपर ओवर के लिए जाते समय
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने डबल सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को मात दी थी
  • गेल ने दूसरे सुपर ओवर में शानदार छक्का जड़कर बांधा था समां

दुबई, 19 अक्टूबर: किंग्स इलेवन पंजाब के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने खुलासा किया है कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान नियमित ओवरों में जीत की स्थिति में होने के बावजूद जब उन्हें सुपर ओवर खेलने उतरना पड़ा तो वह ‘नाराज और निराश’ महसूस कर रहे थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अंतिम गेंद पर हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई के खिलाफ मैच को भी अंतिम गेंद तक खींच दिया जिसके बाद दो सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला।

दूसरे सुपर ओवर में 11 रन का पीछा करते हुए गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का जड़ा जिसके बाद मयंक अग्रवाल ने लगातार दो चौकों के साथ किंग्स इलेवन को लगातार दूसरी जीत दिलाई। आईपीएलटी20.कॉम पर मैच के बाद के शो में गेल ने अग्रवाल और मोहम्मद शमी से कहा, ‘नहीं, मैं नर्वस नहीं था। मैं थोड़ा नाराज और निराश था कि हमने अपने आप को इस स्थिति में डाल दिया। लेकिन यह क्रिकेट का खेल है और इस तरह की चीजें होती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि जब हम बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे (दूसरे सुपर ओवर में) आपने मेरे से पूछा कि कौन पहली गेंद का सामना करेगा। मैंने कहा कि मयंक तुम मेरे से यह सवाल पूछ रहे हो? पहली गेंद का समना बॉस (गेल स्वयं को यूनिवर्सल बॉस कहते हैं) ही करेगा।’

पंजाब के लिए शमी ने पहले सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच रन के स्कोर का बचाव किया जिसके बाद दूसरे सुपर ओवर में क्रिस जोर्डन ने 11 रन दिए।
गेल ने कहा, ‘मेरे लिए 'मैन आफ द मैच' शमी हैं। रोहित (शर्मा) और क्विंटन डिकॉक को छह रन बनाने से रोकना शानदार है। उसने बेहतरीन काम किया।’

गेल ने कहा, ‘मैंने नेट्स पर आपका सामना किया है और मुझे पता है कि आप यॉर्कर फेंक सकते हो और काफी अच्छी तरह फेंक सकते हो। आज वह आया और नतीजा दिया और हमें मैच में वापसी दिलाई।’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।