- आईपीएल का दूसरा चरण रविवार से शुरू हो रहा है
- दूसरा चरण का पहला मैच चेन्नई और मुंबई भिड़ेंगी
- दोनों टीमों का मुकाबला दुबई के स्टेडियम में होगा
नई दिल्ली: IPL 2021, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Match: चेन्नई सुपर किग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि इस साल आईपीएल को दो भाग में खेला जा रहा है जिसके चलते एक अलग चुनौती का समना करना पर रहा है। आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को सीएसके और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के साथ होगी।
'खिलाड़ियों का फॉर्म में होना जरुरी है'
अहम मैच से पहले फ्लेमिंग ने सीएसके टीवी से कहा, 'हम एक बार फिर से अच्छी शुरुआत करना चहते हैं। हमें आगे के मैच जीतने के लिए हमारे खिलाड़ियों का फॉर्म में होना जरुरी है। हम यहां नई शुरुआत करना चाहते हैं और इसे एक नए टूर्नामेंट के तरह देख रहे हैं।'
'मुंबई हमारे खिलाफ अच्छा खेलती है'
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई और धोनी के पक्ष के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा, 'हमने फेज-1 के पहले हाफ को हार के साथ समाप्त किया जहां पोलार्ड ने आईपीएल की एक महान पारी खेली। मुंबई हमारे खिलाफ अच्छा खेलती है, इसलिए हमें खेल के स्तर को और ऊंचा उठाना होगा।
'चेन्नई-मुंबई मेंका अच्छा मुकाबला होगा'
उन्होंने आगे कहा, 'कोचिंग के दृष्टिकोण से, आप चाहते हैं कि खेल चल रहा हो ताकि आप जान सकें कि किस पर काम करना है और टीम कहां है। इसलिए, हम हमेशा की तरह इसके लिए तैयार हैं और यह एक अच्छा मुकाबला होगा।'