लाइव टीवी

Cricket Schedule: अगर आपको क्रिकेट की याद सता रही है, जानिए आने वाले दिनों में कौन-कौन से मैच हैं

Updated May 21, 2021 | 07:50 IST

Cricket fixtures: कोरोना वायरस महामारी का गहरा असर क्रिकेट जगत पर पड़ा है। हालांकि, बायो-बबल की वजह से कई टूर्नामेंट या सीरीज आयोजित हो रही है, जिससे फैंस का मनोरंजन हो पा रहा है। जानिए इस साल का कार्यक्रम।

Loading ...
आईसीसी पुरुषों का टी20 विश्‍व कप
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के कारण इस साल आईपीएल स्‍थगित करना पड़ा
  • कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कई क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं
  • क्रिकेट फैंस के लिए इस साल क्‍या-क्‍या है खास, यहां जानिए सबकुछ

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया को एक तरह से रोक दिया है। इसका खेल जगत पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। विश्‍वभर के कई प्रमुख टूर्नामेंट और सीरीज व प्रतियोगिताएं स्‍थगित या फिर रद्द हुईं। हालांकि, इसके बावजूद खेल जगत ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तरीका खोज निकाला। बायो-बबल के सहारे दुनियाभर में कई खेल गतिविधियां आयोजित हो सकीं। 

भारत में क्रिकेट के प्रति अपार दीवानगी है और यह जानते हुए बीसीसीआई ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के जोखिम के बीच आईपीएल 2021 का आयोजन कराया। हालांकि, बायो-बबल में विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद इसे अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया गया। 

बहरहाल, भारत से लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आने वाले समय में कई टूर्नामेंट्स और सीरीज आयोजित होनी है। उम्‍मीद है कि लोकप्रिय टी20 लीगों का आयोजन भी सफल होगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह खुशखबरी है क्‍योंकि उनका दिल लगा रहेगा और बहुत ज्‍यादा नई चीजें जानने को मिलेगी।

चलिए आपको बताते हैं कि इस साल आने वाले समय में कौन-कौन सी सीरीज या टूर्नामेंट होने हैं

  • 23-28 मई- बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका (तीन वनडे)
  • 2-22 जून - इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड (2 टेस्‍ट) न्‍यूजीलैंड बनाम भारत (विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल), न्‍यूजीलैंड का इंग्‍लैंड दौरा।
  • 10 जून-3 जुलाई - वेस्‍टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्‍ट और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच) दक्षिण अफ्रीका का वेस्‍टइंडीज दौरा।
  • 23 जून-4 जुलाई - इंग्‍लैंड बनाम श्रीलंका (तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच) इंग्‍लैंड का श्रीलंका दौरा।
  • 2 - 7 जून - नीदरलैंड्स बनाम आयरलैंड (तीन वनडे), आयरलैंड का नीदरलैंड्स दौरा।
  • 16 जून - 15 जुलाई - इंग्‍लैंड महिला बनाम भारत महिला (एकमात्र टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच) भारतीय महिला का इंग्‍लैंड दौरा।
  • 13 जुलाई - 27 जुलाई - श्रीलंका बनाम भारत (तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच) भारत का श्रीलंका दौरा।
  • 8-20 जुलाई- इंग्‍लैंड बनाम पाकिस्‍तान (तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच) पाकिस्‍तान का इंग्‍लैंड दौरा
  • 11-25 जुलाई - आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (तीन वनडे आर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच) दक्षिण अफ्रीका का आयरलैंड दौरा।
  • 10-25 जुलाई - वेस्‍टइंडीज बनाम ऑस्‍ट्रेलिया (पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे) ऑस्‍ट्रेलिया का वेस्‍टइंडीज दौरा।
  • 27 जुलाई - 20 अगस्‍त - वेस्‍टइंडीज बनाम पाकिस्‍तान (पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और दो टेस्‍ट) पाकिस्‍तान का वेस्‍टइंडीज दौरा।
  • 6-24 अगस्‍त - आयरलैंड बनाम जिंबाब्‍वे (पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे) जिंबाब्‍वे का आयरलैंड दौरा।
  • 18 जून- 14 सितंबर - विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल बनाम न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड बनाम भारत पांच टेस्‍ट (भारत का इंग्‍लैंड दौरा)।
  • 1-26 सितंबर - इंग्‍लैंड महिला बनाम न्‍यूजीलैंड महिला (तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और पांच वनडे) न्‍यूजीलैंड महिला का इंग्‍लैंड दौरा)।
  • 19 सितंबर-11 अक्‍टूबर - ऑस्‍ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला (तीन वनडे, एकमात्र डे/नाइट टेस्‍ट, तीन टी20 इंटरनेशनल मैच) भारत महिला का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा।
  • 14-15 अक्‍टूबर - पाकिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड (दो टी20 इंटरनेशनल मैच) इंग्‍लैंड का पाकिस्‍तान दौरा।
  • 27 नवंबर - ऑस्‍ट्रेलिया बनाम अफगानिस्‍तान (एकमात्र टेस्‍ट) अफगानिस्‍तान का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा।
  • आईसीसी टी20 विश्‍व कप (पुरुष) - 18 अक्‍टूबर - 15 नवंबर, कार्यक्रम और स्‍थान में फेरबदल संभव।
  • आईपीएल 2021 - अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित, सितंबर में दोबारा आयोजन पर ध्‍यान।
  • पीएसएल 2021 - 20 मैचों का आयोजन यूएई में होगा, जल्‍द ही कार्यक्रम घोषित होगा।

(नोट: इसमें महिलाओं की द हंर्डेड, महिला बिग बैश लीग का उल्‍लेख नहीं किया गया है। यहां अंतरराष्‍ट्रीय कार्यक्रम बताया गया है। पीएसएल और आईपीएल पर अपडेट आने के कारण यहां उल्‍लेख किया गया।)

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।