लाइव टीवी

IPL 2020: शेन वॉटसन ने इन वजहों से सीएसके को बताया खिताब का प्रबल दावेदार

Updated Sep 10, 2020 | 11:36 IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में खिताबी जीत हासिल करने का अहम दावेदार बताया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
शेन वॉटसन
मुख्य बातें
  • चेन्नई के दल के 13 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने का पड़ा है टीम की तैयार पर असर
  • बावजूद इसके शेन वॉटसन ने तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बताया है खिताबी जीत का दावेदार
  • वॉटसन ने गिनाईं सीएसके की खूबियां जो बनाती हैं उसे जीत का दावेदार

दुबई: अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि कोविड-19 के 13 मामले सामने आने के कारण तैयारियों में रुकावट के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) अपने अनुभवी और क्षमतावान खिलाड़ियों के दम पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत दर्ज करने में सफल रहेगा।

चेन्नई की टीम के 13 सदस्यों को 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से कुछ सप्ताह पहले इस घातक वायरस से संक्रमित पाया गया था। इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे। इसके कारण उसकी टीम को अधिक दिनों तक पृथकवास पर रहना पड़ा और उसने सबसे बाद में अभ्यास शुरू किया।

वॉटसन ने नबील हाशमी के यूट्यूब कार्यक्रम में कहा, 'एक अनुभवी टीम होने का मतलब है कि आपके खिलाड़ियों पास पहले मैच से ही दबाव की परिस्थितियों में अपने कौशल को दिखाने की अच्छी समझ है।'

हाशमी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स से जुड़े हैं। वॉटसन पीएसएल में इस टीम की तरफ से खेलते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ने कहा, 'इसलिए मेरा मानना है कि हमारी जीत की अच्छी संभावना है क्योंकि हमारे पास बहुत अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी हैं। हमारे पास कम गलतियां करते हुए जल्द से जल्द लय हासिल करने के अधिक मौके होंगे।'

वॉटसन ने पिछले सत्र के उतार चढ़ाव वाले दौर में उनका साथ देने के लिये चेन्नई के टीम प्रबंधन की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा, 'मेरे लिये 2018 का सत्र अच्छा रहा। यह केवल फाइनल (जिसमें उन्होंने मैच विजेता शतक जड़ा था) तक सीमित नहीं है। लेकिन पिछले साल सीएसके ने पूरी तरह से मेरा साथ दिया। उन्हें विश्वास था कि मैं जल्द अच्छी पारी खेलूंगा और वे मेरा साथ देते रहे। केवल विश्वस्तरीय नेतृत्व इस तरह से भरोसा बनाये रखता है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।