लाइव टीवी

डेविड वॉर्नर ने तूफानी पारी खेलकर तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी20 में 400 छक्‍कों का आंकड़ा भी किया पार

Updated May 05, 2022 | 22:25 IST

David Warner 89th T20 Half Century: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अर्धशतक जमाया। वॉर्नर ने इसी के साथ यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।

Loading ...
डेविड वॉर्नर
मुख्य बातें
  • डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 89वां अर्धशतक जमाया
  • डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 400 छक्‍के जमाए
  • डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

मुंबई: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 50वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेला जा रह है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्‍ली को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया। दिल्‍ली के ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमा दिया। वॉर्नर ने 58 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। 

वॉर्नर की यह पारी इसलिए बेहद खास रही क्‍योंकि इस दौरान उन्‍होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। डेविड वॉर्नर ने केवल 34 गेंदों में सात चौके और दो छक्‍के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह वॉर्नर के टी20 करियर का 89वां पचासा रहा। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर ने वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने टी20 क्रिकेट में 88 अर्धशतक लगाए हैं। फिर विराट कोहली (77), आरोन फिंच (70) और रोहित शर्मा (69) टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा कर रहे हैं।

35 साल के वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं। उन्‍होंने 158 पारियों में 54 आईपीएल अर्धशतक जड़े हैं। वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 400 छक्‍के का आंकड़ा भी पार किया। वो शेन वॉटसन और आरोन फिंच के बाद टी20 क्रिकेट में 400 या ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री जमाने के मामले में डेविड वॉर्नर तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। यहां भी उन्‍होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को ही पीछे छोड़ा। आईपीएल में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री जमाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है। धवन ने 826 बाउंड्री जमाई। विराट कोहली 782 बाउंड्री के साथ दूसरे स्‍थान पर है। वॉर्नर ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिनकी 762 बाउंड्री है। रोहित शर्मा के 743 और सुरेश रैना 709 बाउंड्री के साथ टॉप-5 लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।