लाइव टीवी

वाकई ये गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेशकीमती व खास है, फिर बनाया रिकॉर्ड

Updated Sep 30, 2020 | 01:36 IST

Kagiso Rabada, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस समय एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर आईपीएल टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहती होगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Kagiso Rabada, कगिसो रबाडा (Delhi Capitals)
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • सनराइजर्स हैदराबाद जीता लेकिन दिल्ली के इस गेंदबाज ने फिर बनाया रिकॉर्ड
  • मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद और आगे निकले

नई दिल्ली। Kagiso Rabada Record: आईपीएल के मौजूदा सीजन के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से मात दे दी। मंगलवार रात अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ भी ठीक होता नजर नहीं आया लेकिन फिर भी हर मैच की तरह उनका एक खिलाड़ी ऐसा है जो सुर्खियां बटोरने से पीछे नहीं हटा। वो हैं उनके दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा।

दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदे गए कगिसो रबाडा को इस बार टीम में बरकरार (रिटेन) रखने का फैसला लिया था। उनका ये फैसला समझ में भी आता है क्योंकि जैसा प्रदर्शन ये गेंदबाज इस समय कर रहा है, उसको देखते हुए कोई भी टीम इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में कगिसो रबाडा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में कुल 21 रन लुटाते हुए 2 विकेट झटके। उन्होंने हैदराबाद के उन दो धाकड़ बल्लेबाजों को आउट किया जो रनों की रफ्तार को बढ़ा रहे थे। रबाडा ने जॉनी बेयरस्टो (53) और केन विलियम्सन (41) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

..और बड़ा किया अपना रिकॉर्ड

कगिसो रबाडा ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने लगातार 9 मैचों में 2 या उससे ज्यादा विकेट लेने का आईपीएल रिकॉर्ड बनाते हुए महान लसिथ मलिंगा (लगातार 8 मैचों में) को पीछे छोड़ा था। अब मंगलवार को रबाडा ने अपना ये सिलसिला जारी रखा और फिर से दो विकेट लेकर लगातार 10 आईपीएल मैचों में दो या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। पिछले 10 आईपीएल मैचों में ये हैं उनके आंकड़े..

4-21 (आईपीएल 2019)

2-42 (आईपीएल 2019)

4-22 (आईपीएल 2019)

2-38 (आईपीएल 2019)

2-23 (आईपीएल 2019)

2-37 (आईपीएल 2019)

2-31 (आईपीएल 2019)

2-28 (आईपीएल 2020)

3-26 (आईपीएल 2020)

2-21 (आईपीएल 2020)

एक और गजब का आंकड़ा, 2019 से बेस्ट

आईपीएल 2019 से लेकर आईपीएल 2020 के अब तक के मुकाबलों तक कगिसो रबाडा हर बार जलवा बिखेर रहे हैं। नतीजा ये है कि 2019 से अब तक वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। रबाडा 2019 से अब तक 15 आईपीएल मैचों में सर्वाधिक 32 विकेट ले चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी और तीसरे नंबर पर इमरान ताहिर हैं। 

इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज के इन आंकड़ों को देखकर ये साफ पता चलता है कि वो ना सिर्फ विकेट लेने पर ध्यान देते हैं बल्कि किफायती रहने पर भी ध्यान देते हैं। पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गर्व से कहा था कि वो भाग्याशाली हैं कि कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे उनकी टीम में हैं। इत्तेफाक से ये दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।