- दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
- दिल्ली ने शानदार जीत के साथ अंक तालिका के टॉप-4 में बनाई जगह
- मैच के बाद विजयी कप्तान पंत ने किए एक से एक खुलासे
सोमवार रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के रोमांचक व बेहद अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर पंजाब किंग्स को 17 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ ही जहां पंजाब के आगे के इरादों पर पानी फेरा, वहीं दिल्ली की टीम ने अंक तालिका की शीर्ष चार टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
हार..जीत का सिलसिला बदलना चाहते थे
दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने जीत के बाद कहा, "टूर्नामेंट में खेलते हुए हम एक मैच हार रहे थे और एक जीत रहे थे। एक टीम के रूप में हम इस सिलसिले को बदलना था और हमने उसको हासिल कर लिया।
कुलदीप ने क्यों नहीं कराया चौथा ओवर
मैच में जब पंजाब किंग्स को रोकने के लिए मशक्कत की जा रही थी तब चौथे ओवर में सबको उम्मीद थी कुलदीप यादव आकर जलवा बिखेरेंगे लेकिन पंत की रणनीति कुछ अलग ही निकली। इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमने उसे दूसरे हिस्से के लिए बचा रखा था और फिर ओस भी गिरने लगी। इसलिए हम एक बड़ा ओवर नहीं देना चाहते थे।"
इसे भी पढ़ेंः आईपीएल में डेविड वॉर्नर के साथ 9 साल बाद हुआ कुछ ऐसा
क्या थी बल्लेबाजों की सोच
मुकाबला बड़ा था। जो हारता उसका सफर समाप्त होता, ऐसे में बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाजों की सोच क्या थी। इस पर कप्तान पंत बोले, "बल्लेबाजों की सिर्फ एक विचार प्रक्रिया थी कि इसे गहराई तक ले जाना था। स्पिनरों को विकेट पर अच्छी गेंदबाजी करते देखा गया था। विकेट भी धीमा था।