लाइव टीवी

IPL Record: उम्र को धत्ता बताकर डीजे ब्रावो ने मचाई धूम, बने आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज

Updated Mar 27, 2022 | 05:30 IST

Dwayne Bravo, Most Wickets in IPL:  38 साल के कैरेबियाई क्रिकेटर डीजे ब्रावो शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट लेकर आईपीएल इतिहास के साझा रूप से सबसे सफल गेंदबाज बन गए। 

Loading ...
ड्वेन ब्रावो( साभार IPL)
मुख्य बातें
  • ड्वेन ब्रावो ने केकेआर के खिलाफ झटके 20 रन देकर 3 विकेट
  • इस प्रदर्शन के साथ बने आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज
  • की श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी

Most Wickets in IPL History: उम्र के 38 बसंत पार कर चुके वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के उद्धाटन मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। चेन्नई द्वारा जीत के लिए केकेआर को दिए 132 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके और उन लोगों को करारा जवाब दिया जो नीलामी में एक बार फिर सीएसके के उन्हें टीम में शामिल करने के निर्णय पर सवाल उठा रहे थे। हालांकि वो सीएसके को जीत नहीं दिला सके। सीएसके ने 9 गेंद और 6 विकेट रहते यह मुकाबला गंवा दिया।

4.4 करोड़ रुपये में हुए नीलाम
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले ड्वेन ब्रावो पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 4.4 करोड़ रुपये खर्च करके टीम में शामिल किया था। ऐसे में पहले ही मैच में उन्होंने टीम मैनेजमेंट के भरोसे के सही साबित किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा और सैम बिलिंग्स के विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही चेन्नई की टीम मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने में सफल हुई। 

बने आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज
केकेआर के खिलाफ 20 रन देकर 3 विकेट लेकर ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में लसिथ मलिंगा के साथ साझा रूप से सबसे सफल गेंदबाज बन गए। ब्रावो और मलिंगा के नाम आईपीएल में 170-170 विकेट हो गए हैं। मलिंगा ने ये विकेट 122 मैच में लिए थे वहीं ब्रावो को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 151 मैच खेलने पड़े हैं। ब्रावो ने आईपीएल में 170 विकेट 151 मैच की 149 पारियों में 24.01 के औसत और 8.34 की इकोनॉमी के साथ लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 17.28 का और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट रहा है। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. 170-ड्वेन ब्रावो
  2. 170-लसिथ मलिंगा
  3. 166-अमित मिश्रा
  4. 157-पीयुष चावला
  5. 150-हरभजन सिंह

ब्रावो हैं टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
डीजे ब्रावो टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम 523 मैच में 574 विकेट हैं। इतने विकेट उन्होंने 24.08 के औसत 8.19 की इकोनॉमी और 17.6 के स्ट्राइकरेट के साथ लिए हैं। उनके बाद इस सूची में दूसरे पायदान पर द. अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं। ताहिर के नाम टी20 क्रिकेट में 451 विकेट दर्ज हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।