- ड्वेन ब्रावो ने आंद्रे रसेल को विश्व का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी करार दिया
- ब्रावो ने कहा कि रसेल टी20 इंटरनेशनल में हमारे क्रिस गेल और ब्रायन लारा हैं
- रसेल ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार वापसी करके दो मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था
जमैका: आंद्रे रसेल इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपने साथी के प्रदर्शन से इतना खुश हैं कि उन्होंने रसेल को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना क्रिस गेल और ब्रायन लारा करार दिया। ब्रावो ने रसेल की जमकर तारीफ इसलिए की क्योंकि कैरेबियाई ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में प्रभावी वापसी की। रसेल 2019 विश्व कप के बाद से चोटिल थे और यह उनकी वापसी पर पहली सीरीज थी।
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज 2-0 के अंतर से जीती। रसेल ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 14 गेंदों में 35 जबकि दूसरे टी20 में 14 गेंदों में 40 रन बनाए। रसेल ने पहले मैच में 4 जबकि दूसरे मैच में 6 हवाई फायर किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। ब्रावो ने त्रिनिदाद के एक रेडियो स्टेशन से बातचीत में रसेल की तारीफ करते हुए कहा, 'वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। यही बात मैं क्रिस गेल के लिए तब कहता था जब वह अपने चरम पर थे। हम बड़े खुश थे कि वह हमारा प्रतिनिधित्व करते थे। हमें उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती थी। यही हाल रसेल का भी है। आंद्रे रसेल टी20 प्रारूप में हमारे क्रिस गेल और हमारे ब्रायन लारा हैं। वह सुपरस्टार हैं।'
संन्यास पर लिया यू-टर्न
ब्रावो ने इस साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलकर अपने संन्यास पर यू-टर्न लिया। श्रीलंका के खिलाफ ब्रावो की दूसरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज थी। ब्रावो ने 2016 में आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। टी20 वर्ल्ड कप का गत चैंपियन होने के बावजूद वेस्टइंडीज इस प्रारूप में निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम नहीं है, जबकि उसके खिलाड़ियों को इसमें माहिर माना जाता है। पिछले नवंबर को वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान और भारत के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
पोलार्ड और कोच ने तय किया लक्ष्य
ब्रावो के मुताबिक कप्तान कीरोन पोलार्ड और कोच फिल सिमंस ने पता किया है कि वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां मजबूत करना पड़ेगी। ब्रावो ने कहा कि टीम ने बड़े लक्ष्य तय किए हैं और उस हिसाब से अपनी पहचान बनाने में जुटी हुई है। ब्रावो ने कहा, 'श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले हमारा प्रदर्शन एक टीम के रूप में अच्छा नहीं था। हमने टी20 के लिए तय किया कि सीरीज जीतना फिर से शुरू करेंगे। हमें टी20 प्रारूप में विश्व की सबसे हावी होने वाली टीमों में से एक बनना है। हमारे पास विश्व के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और जब हम एक टीम बनकर खेलेंगे तो किसी भी टीम की लुटिया डुबो सकते हैं। सभी ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा प्रण किया और फिर यह साबित करके दिखाया।'
टीम में ईगो नहीं
ब्रावो ने कहा कि वेस्टइंडीज की टी20 टीम में सभी ने समझौते किए। उन्होंने कहा, 'जब कोच ने बल्लेबाजी क्रम तय किया तो मेरा नाम 9वें क्रम पर आया। मैंने टीम के खिलाड़ियों से कहा कि पहला मौका है जब मैं टी20 टीम में इतना नीचे बल्लेबाजी करने जाऊंगा। फिर हमने अपने ईगो साइड किए। मैं खुश हूं कि टीम में सीनियर की भूमिका निभा रहा हूं और रोवमेन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर व फेबियन एलेन युवा होने के नाते गेंद पर अच्छे से प्रहार कर रहे हैं। यह खिलाड़ी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। हम सभी एक ही पन्ने पर हैं। किसी के अंदर ईगो नहीं है। हमारा एकमात्र लक्ष्य जीतना है और विरोधी टीम पर हावी होना है।'