लाइव टीवी

केकेआर की जीत के बाद जानिए इयोन मॉर्गन ने क्‍यों कहा- अब सब भगवान के हाथों में है...

Updated Nov 02, 2020 | 09:22 IST

Eoin Morgan: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान इयोन मॉर्गन ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ जीत के बाद भगवान पर फैसला छोड़ दिया है। केकेआर ने रॉयल्‍स को 60 रन से मात देकर अंक तालिका रोचक बना दी।

Loading ...
इयोन मॉर्गन
मुख्य बातें
  • केकेआर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 60 रन से मात दी
  • केकेआर ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई और चौथे स्‍थान पर पहुंची
  • केकेआर की शानदार जीत के बाद जानिए इयोन मॉर्गन ने क्‍या कहा

दुबई: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्‍तन इयोन मॉर्गन का मानना है कि उनकी टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में जीतने से ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकती थी और अब भगवान के भरोसे ही वह आईपीएल प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर सकती है। केकेआर ने अपने लीग अभियान का समापन राजस्‍थान रॉयल्‍स पर 60 रन की जीत दर्ज करके किया। केकेआर 14 अंकों के साथ शीर्ष चार में जरूर पहुंची, लेकिन उसका नेट रन रेट -0.214 का है, जिसके लिए उन्‍हें अन्‍य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

मैच के बाद केकेआर के कप्‍तान इयोन मॉर्गन ने कहा, 'जी हां, मुझे नेट रन रेट की जानकारी है, लेकिन सबसे पहले आपको अपने आप को विजयी पोजीशन में लाना था। मुझे नहीं लगता कि हम इससे ज्‍यादा कुछ कर सकते थे। अब यहां से जो भी होगा, सब भगवान ही कर सकते हैं।'

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्‍लेऑफ में एंट्री अन्‍य मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स (-0.159) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (-0.145) व सनराइजर्स हैदराबाद (+0.555) मुंबई इंडियंस के साथ प्‍लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में इस समय आगे चल रही है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपना मुकाबला जीत जाती है तो दिल्‍ली या आरसीबी की करारी हार ही केकेआर को प्‍लेऑफ में पहुंचा पाएगी।

पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करने के बाद मॉर्गन ने केवल 35 गेंदों में 68 रन की पारी खेली और केकेआर को 7 विकेट पर 191 रन के स्‍कोर पर पहुंचाया। कप्‍तान ने कहा कि इस पिच पर यह स्‍कोर बनाया जा सकता था। उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगा कि यह लक्ष्‍य हासिल किया जा सकता है। जो भी बल्‍लेबाज डगआउट लौट रहा था, वो कह रहा था कि यह शानदार विकेट है और ओस भी है। हमने 10 से 15वें ओवर के बीच विकेट गंवाए और इस तरह फिनिश किया, जो अच्‍छा रहा।'

स्मिथ ने बताया कहां हुई चूक

वहीं मैच हारने के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने कहा, 'हमने सोचा कि यह 180 के करीब वाला विकेट है। लेकिन पहले के चार ओवर में चार विकेट खोने का का खामियाजा भुगतना पड़ा। पैट कमिंस ने अच्छी लेंथ से गेंदबाजी की और हमें बड़े शॉट खेलने पर मजबूर किया। हमने टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। हमने इस मैच से पहले भी लगातार दो जीत हासिल की, लेकिन बीच में टीम लड़खड़ाई गई। शायद हमारे शीर्ष चार या पांच बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई।' 

स्मिथ ने आगे कहा, 'हालांकि, हमारे लिए कुछ सकारात्मकता चीजें भी रहीं। जोफ्रा आर्चर ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया जबकि राहुल तेवतिया कई मौकों पर बल्ले से प्रभावित करने में सफल रहे। उन्होंने टूर्नामेंट अच्छी गेंदबाजी भी की। बीसीसीआई और इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में शामिल सभी लोगों ने शानदार काम किया है। आशा है कि हम लोगों के चेहरों पर कुछ मुस्कान ला सके।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।