लाइव टीवी

68 रन पर टीम सिमटी तो बिफर पड़े कप्तान फाफ डुप्लेसी, बताई RCB की सबसे बड़ी कमी

Updated Apr 24, 2022 | 05:20 IST

Faf du Plessis on RCB vs SRH Match: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को बुरी तरह रौंद डाला। जानिए, हार के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने क्या कुछ कहा?

Loading ...
फाफ डु प्लेसिस (तस्वीर साभार- आईपीएल)
मुख्य बातें
  • रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • बैंगलोर को 68 पर ढेर होने के बाद करारी हार मिली
  • बैंगलोर के लिए दूसरा ओवर सबसे मुश्किल रहा

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी)  के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत कुछ ओवरों में ही मैच गंवा दिया था। आरसीबी की टीम इस मैच में महज 68 रन पर आउट हो गई। हैदराबाद ने आठ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर मैच जीत लिया।

डुप्लेसी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'हमने शुरुआती कुछ ओवरों में चार-पांच विकेट खोकर मैच को गंवा दिया था। शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन आपको इससे निपटने का तरीका आना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'बाद में पिच आसान होते चली गई और अगर हमने शुरुआत में विकेट नहीं गंवाए होते तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे। हमें लगा था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होगी लेकिन किसी भी पिच पर शुरुआती ओवरों में आपको सावधानी बरतनी होती है।'

यह भी पढ़ें: 5, 0, 0, 12, 15, 7, 0, 4, 8, 3, 2..ये कोई OTP नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शर्मनाक पारी का हाल है

डुप्लेसी ने मैच के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों में अपना और विराट कोहली के विकेट लेने के बाद अनुज रावत को भी पवेलियन भेजने वाले तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मार्को यानसेन ने (अपने) पहले ही ओवर में घातक गेंदबाजी की। उन्होंने दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराया और कुछ बड़े विकेट लिये।'

मैन ऑफ द मैच यानसेन ने कहा कि उन्हें कोहली और डुप्लेसी के विकेट से ज्यादा खुशी अनुज रावत को पवेलियन भेजने से हुई। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, 'मैच चीजों को आसान रखने की कोशिश कर रहा था।  मैंने कोहली और डुप्लेसी के विकेट लिए लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाज रावत को आउट करने से मुझे ज्यादा खुशी हुई। यह सीमित ओवरों के खेल में मेरा सर्वश्रेष्ठ ओवर था।'

यह भी पढ़ें: गेंद को समझ ही नहीं पाए विराट कोहली, लगातार दूसरे मैच में 'गोल्डन डक', चेहरे पर दिखी बेबसी
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।