लाइव टीवी

आईपीएल के पंद्रहवें सीजन में हुई छक्कों की जमकर बारिश, पहली बार पार हुआ ये आंकड़ा 

Updated May 23, 2022 | 07:01 IST

आईपीएल 2022 में दो टीमों के जुड़ने के बाद छक्कों की जमकर बारिश हुई और पहली बार आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया। 

Loading ...
लियाम लिविंगस्टोन( साभार IPL)
मुख्य बातें
  • लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा आईपीएल 2022 का हजारवां छक्का
  • पहली बार लीग में चार अंकों के पार हुआ छक्कों का ये आंकड़ा
  • प्लेऑफ मैचों में छक्कों की संख्या में होगा और इजाफा

मुंबई: आईपीएल को ऐसे ही दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग नहीं कहा जाता। हर सीजन यहां रनों की जमकर बारिश होती है और कई रोचक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। ऐसा ही आईपीएल 2022 में भी हुआ। इस बार सीजन में छक्कों की जमकर बारिश हुई और देखते देखते आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया। ऐसा आईपीएल के 15 साल के इतिहास में पहली बार हुआ। 

लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा लीग का हजारवां छक्का
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर अपनी पारी का चौथा छक्का जड़ा। वैसे ही आईपीएल के पंद्रहवें सीजन में छक्कों की संख्या एक हजार के पार पहुंचगई। अबतक खेले 70 मैच में कुल 1001 छक्के पड़ चुके हैं। ऐसे में प्लेऑफ के बाकी बचे 4 मैचों में इसमें और इजाफा होगा।

साल 2018 में लगे थे 872 छक्के
आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों की रिकॉर्ड लीग दौर के 63वें मैच में ही टूट गया था। 63 मैच में छक्कों की संख्या 890 हो गई थी। इससे पहले आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड साल 2018 के नाम दर्ज था। उस सीजन कुल 872 छक्के लगे थे। वहीं साल 2019 में 784, 2020 में 734 और साल 2012 में 731 छक्के लगे थे। 

हर मैच में लग रहे हैं 14 से ज्यादा छक्के
आईपीएल 2022 में हर मैच में औसतन 14 से ज्यादा छक्के लगे हैं। ऐसे में बाकी बचे चार मैचों में छक्कों की संख्या इस बार 1050 के पार भी पहुंच सकती है। जो कि अपने आप में नया रिकॉर्ड होगा। जिसका रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल होगा। इस बार मुंबई और पुणे में लीग मैच खेले गए हैं। जहां कि पिचों पर जमकर रन बने और सभी टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर छक्के जड़े और नया रिकॉर्ड बना दिया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।