लाइव टीवी

IPL 2021 में मैक्सवेल के 400 रन पूरे, जानिए आखिरी बार जब उन्‍होंने 400 का आंकड़ा पार किया तो क्‍या हुआ था?

Updated Oct 03, 2021 | 22:13 IST

Glenn Maxwell crosses 400 runs mark: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने आईपीएल 2021 में 12 मैचों में 407 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी लिए।

Loading ...
ग्‍लेन मैक्‍सवेल
मुख्य बातें
  • ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया
  • ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आईपीएल 2021 में 12 मैचों में 407 रन बनाए
  • जानिए आखिर बार जब मैक्‍सवेल ने आईपीएल में 400 रन का आंकड़ा पार किया तो क्‍या हुआ था

नई दिल्‍ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल इस समय आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने रविवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 33 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्‍के की मदद से 57 रन की पारी खेली और आरसीबी को 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन के स्‍कोर तक पहुंचाने में मदद की।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मौजूदा सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया। आईपीएल 2021 में यह उनका पांचवां अर्धशतक रहा। वैसे, आईपीएल करियर में यह मैक्‍सवेल का 11वां पचासा रहा। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2021 में 12 मैचों में 40.70 की औसत और 145.35 के स्‍ट्राइक रेट से 407 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल है। आईपीएल इतिहास में यह दूसरा मौका है जब ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने एक सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार किया हो।

जब ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आखिरी बार आईपीएल सीजन में 400 या ज्‍यादा रन बनाए थे तो क्‍या हुआ था। मैक्‍सवेल ने इससे पहले 2014 में 400 या ज्‍यादा रन बनाए थे। तब वह किंग्‍स इलेवन पंजाब (अब पंजाब‍ किंग्‍स) का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे। 2012 से आईपीएल में सक्रिय मैक्‍सवेल ने 2014 आईपीएल में कुल 16 मैच खेले थे। उन्‍होंने 34.50 की औसत और 187.75 के स्‍ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 95 रन था। 2014 सीजन में मैक्‍सवेल सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में रॉबिन उथप्‍पा (660) और ड्वेन स्मिथ (566) के बाद तीसरे स्‍थान पर थे।

मैक्‍सवेल का उम्‍दा प्रदर्शन

जब मैक्‍सवेल ने आखिरी बार 400 रन का आंकड़ा पार किया था तो उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों रोमांचक मैच में उसे 3 गेंदें शेष रहते तीन विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। फाइनल में ग्‍लेन मैक्‍सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। बता दें कि आईपीएल 2014 का फाइनल मुकाबला किंग्‍स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बेंगलुरु में खेला गया था। पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। केकेआर ने फिर 19.3 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था।

मैक्‍सवेल के उम्‍दा प्रदर्शन के कारण पंजाब ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार भी ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर गजब फॉर्म में हैं और 400 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं। आरसीबी प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। अब देखना होगा कि क्‍या मैक्‍सवेल का शानदार फॉर्म इस साल आरसीबी को फाइनल में पहुंचाएगा। आरसीबी की कोशिश 14 साल का खिताबी सूखा खत्‍म करने की होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।