लाइव टीवी

वीरू ने कहा था- '10 करोड़ की चीयरलीडर', अब ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने दिया ताबड़तोड़ जवाब

Updated Nov 20, 2020 | 14:39 IST

Glenn Maxwell: ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने वीरेंद्र सहवाग के तंज पर जोरदार पलटवार किया है। वीरू ने मैक्‍सवेल को 10 करोड़ रुपए की चीयरलीडर कहा था। मैक्‍सवेल का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन दमदार नहीं रहा था।

Loading ...
ग्‍लेन मैक्‍सवेल और वीरेंद्र सहवाग
मुख्य बातें
  • सहवाग ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल को 10 करोड़ रुपए की चीयरलीडर कहा था
  • सहवाग और मैक्‍सवेल पंजाब के लिए चार सीजन में एकसाथ काम कर चुके हैं
  • ग्‍लेन मैक्‍सवेल का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था

नई दिल्‍ली: 10.75 करोड़ में बिकने के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब के माध्‍यम से वापसी करने वाले ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल के लिए आईपीएल 2020 अच्‍छा नहीं बीता। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 106 गेंदों में 108 रन बनाए जबकि 21 ओवर डालने के बाद तीन विकेट चटकाए। मैक्‍सवेल टीम के सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों में से एक रहे, लेकिन टीम प्रबंधन का उन्‍हें समर्थन हासिल रहा। मैक्‍सवेल को खराब प्रदर्शन के बावजूद ज्‍यादा मौके मिले और लीग चरण के अंतिम समय में बाहर किया गया।

जहां किंग्‍स इलेवन पंजाब के क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक अनिल कुंबले और कप्‍तान केएल राहुल ने मैक्‍सवेल को खराब फॉर्म के लिए दोषी नहीं ठहराया, वहीं किंग्‍स इलेवन पंजाब के पूर्व क्रिकेट निदेशक वीरेंद्र सहवाग ने कंगारू खिलाड़ी पर जोरदार तंज कसा था। अपने शो वीरू की बैठक पर सहवाग ने मैक्‍सवेल को 10 करोड़ रुपए की चीयरलीडर कहा था। उन्‍होंने कहा था, 'ग्‍लेन मैक्‍सवेल। यह 10 करोड़ की चीयरलीडर रही, जो पंजाब के लिए काफी महंगी साबित हुई। पिछले कुछ सालों में आईपीएल में उनका प्रदर्शन फीका पड़ा, लेकिन इस सीजन में उन्‍होंने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इसे आप महंगी छुट्टी कहते हैं।'

मैक्‍सवेल ने दिया तगड़ा जवाब

वीरेंद्र सहवाग के तंज पर अब मैक्‍सवेल ने भी जोरदार पलटवार किया है। मैक्‍सवेल ने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर काफी खुलकर कहते हैं और वीरू उन्‍हें पसंद नहीं करते। मैक्‍सवेल ने द वेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलियन से बातचीत में कहा, 'ठीक है। वीरू मुझे पसंद नहीं करते और खुलकर कहते हैं, इसलिए कोई परेशानी नहीं। वो जो चाहे, कह सकते हैं, उन्‍हें इसकी अनुमति है। वह इस तरह के बयानों के कारण मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, तो ठीक है। मैं इससे आगे बढ़ चुका हूं और इसे सहवाग के साथ नमक के कण जैसे लेता हूं।'

सहवाग और मैक्‍सवेल ने 2014 से 2017 तक किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए एकसाथ काम किया है। आईपीएल 10 में मैक्‍सवेल को किंग्‍स इलेवन पंजाब का कप्‍तान बनाया गया था, लेकिन टीम तब दूसरे राउंड में पहुंचने में नाकाम रही थी। तब सहवाग ने विदेशी सितारों पर भड़ास निकालते हुए टीम के खराब प्रदर्शन का दोषी ठहराया था। 2017 में सहवाग ने कहा था, 'बहुत निराश हूं। मैं कह सकता हूं कि किसी विदेशी खिलाड़ी ने जिम्‍मेदारी नहीं उठाई और 12-15 ओवर बल्‍लेबाजी नहीं की। वहां उनकी भूमिका होना थी कि शीर्ष चार में से कोई एक 12-15 ओवर खेले, लेकिन किसी ने जिम्‍मेदारी नहीं उठाई।'

किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 2017 आईपीएल के बाद अपना कप्‍तान रिलीज किया और आईपीएल 2018 के बाद सहवाग से भी किनारा किया क्‍योंकि टीम फिर प्‍लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी। सहवाग किसी टीम के कोचिंग स्‍टाफ से नहीं जुड़े हैं और विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म पर अपने विचार प्रकट करते हैं। उन्‍होंने इस दौरान कुछ विवादित बयान भी दिए, लेकिन क्रिकेटर्स इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हैं। मैक्‍सवेल ने भी विवादित बयान देने से बचना ठीक समझा। मैक्‍सवेल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्‍हें आईपीएल 2021 नीलामी से पहले रिलीज किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।