लाइव टीवी

GT vs SRH Playing 11, Gujarat vs Hyderabad Dream11 Prediction: गुजरात टाइटंस आज इस प्‍लेइंग 11 के साथ उतर सकती है

Updated Apr 11, 2022 | 11:47 IST

IPL 2022, GT vs SRH Team Playing 11 Today Match, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Prediction: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर आईपीएल 2022 का 21वां मैच खेला जाएगा। हैदराबाद की कोशिश गुजरात के विजयी रथ को रोकने की होगी।

Loading ...
गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग 11
मुख्य बातें
  • गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच आज
  • नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • गुजरात टाइटंस की टीम इस प्‍लेइंग 11 के साथ उतर सकती है

IPL 2022, GT vs SRH Team Playing 11 Today Match, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Prediction: गुजरात टाइटंस आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान संभालेगी तो उसका इरादा जीत का चौका यानी लगातार चौथी जीत दर्ज करने की होगी। गुजरात टाइटंस ने अपने शुरूआती तीन मैच जीतकर सभी को प्रभावित किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को हराया, जिसके बाद उसके हौसले भी बुलंद है। आज हैदराबाद की कोशिश गुजरात के विजयी रथ को रोकने की होगी। गुजरात टाइटंस अपने प्रदर्शन को और मजबूत करना चाहेगा, जिसके मद्देनजर वो आज के मैच में इस प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकती है।

यह भी पढ़ें:  'कुलचा' की धमाकेदार वापसी: एक दिन में दोनों गेंदबाजों ने भरी T20 world cup के लिये हुंकार

ओपनर्स - शुभमन गिल और रहमानउल्‍लाह गुरबाज

शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन मैथ्‍यू वेड दूसरे छोर से उनका अच्‍छा साथ नहीं निभा पा रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्‍लेबाज वेड बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस समय उनका बल्‍ला खामोश है। आज हो सकता है कि वेड को टीम से बाहर करके रहमानउल्‍लाह गुरबाज को मौका दिया जाए। गुरबाज ने पीएसएल और अन्‍य लीग में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। अब वो गुजरात के लिए धमाका करते हुए नजर आ सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर - विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर

विजय शंकर ने भी अपने आप को साबित नहीं किया है। उन पर अच्‍छे प्रदर्शन का दबाव होगा। अभिनव मनोहर भी दमदार प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर आक्रामक बल्‍लेबाज हैं और स्थिति के मुताबिक खेलना जानते हैं। इन दोनों पर टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने की जिम्‍मेदारी होगी।

ऑलराउंडर्स - राशिद खान और राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया तो टीम के हीरो बने हुए हैं, जिन्‍होंने अपने बल्‍ले से पंजाब के खिलाफ कमाल किया। वो गेंदबाजी भी अच्‍छी कर रहे हैं और गुजरात के स्‍टार ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। राशिद खान की ऑलराउंड क्षमता से फैंस अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। वो गेंद से खूंखार और बल्‍ले से बेहद आक्रामक होना जानते हैं।

यह भी पढ़ें: KKR वाले मैदान में भी नहीं ले जाते थे ! टीम बदली और कनपुरिया ने दहाड़ लगाकर लिया बदला

गेंदबाज - दर्शन नालकंडे, लोकी फर्ग्‍यूसन और मोहम्‍मद शमी

गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी आक्रमण एकदम मजबूत है। मोहम्‍मद शमी और लोकी फर्ग्‍यूसन इस समय शानदार फॉर्म में है और उन्‍हें दर्शन नालकंडे का अच्‍छा साथ मिल रहा है। राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या जैसे बहुत सारे विकल्‍प मौजूद हैं, जिनमें गेंदबाजी करने की क्षमता है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग 11

शुभमन‍ गिल, रहमानउल्‍लाह गुरबाज, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, लोकी फर्ग्‍यूसन और मोहम्‍मद शमी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।