लाइव टीवी

हरभजन सिंह को खाली स्‍टेडियम में IPL से परहेज नहीं, कोरोना वायरस को लेकर कही बड़ी बात

Updated Apr 07, 2020 | 14:24 IST

Harbhajan Singh on IPL: हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग को खाली स्टेडियमों में करवाने में दिक्कत नहीं है, लेकिन कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए।

Loading ...
हरभजन सिंह और एमएस धोनी
मुख्य बातें
  • हरभजन सिंह ने कहा कि खाली स्‍टेडियम में आईपीएल के आयोजन से परहेज नहीं
  • हरभजन ने कहा कि आईपीएल अच्‍छे से हो क्‍योंकि कई लोगों की आजीविका इस पर‍ निर्भर
  • हरभजन के मुताबिक क्रिकेट फैंस को अपने टीवी पर मैच देखने का मौका मिलेगा

मुंबई: अनुभवी ऑफ‍ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि उन्‍हें आईपीएल के खाली स्‍टेडियम में आयोजन से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण के बाद लीग होनी चाहिए तो अच्‍छे से आगे बढ़े क्‍योंकि कई लोगों की आजीविका इस पर निर्भर है। आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलने वाले हरभजन ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा, 'दर्शक महत्‍वपूर्ण है, लेकिन अगर स्थिति ऐसी बनती है तो उनके बिना खेलने में कोई परेशानी नहीं है। जी हां, खिलाड़ी के रूप में वह ताकत महसूस नहीं होगी, लेकिन इससे हर क्रिकेट फैन को अपनी टीवी पर आईपीएल देखने का मौका जरूर मिलेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमें हर चीज के लिए सतर्क रहना होगा और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मैच स्थल, टीम होटल, उड़ान आदि की अच्छी तरह से सफाई की गई हो। यह कई लोगों की आजीविका का सवाल है इसलिए जब सब कुछ ठीक हो जाए तो हमें आईपीएल का आयोजन करना चाहिए।'

इस चीज की खल रही कमी

बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित किया है और इसके आगे भी निलंबित होने की संभावना है क्‍योंकि देश इस समय कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में है। हरभजन सिंह ने कहा, 'मुझे सबसे ज्‍यादा मैच की कमी खल रही है। मुझे उम्‍मीद थी कि एक साल के अंतराल के बाद कम से कम 17 मैच (फाइनल सहित) खेलने के मौके मिलेंगे। मैं मैदान पर जाना, फैंस का हमसे मिलना, बस के साथ बाइक वालों का चलना, इन सभी की कमी खल रही है। मुझे भरोसा है कि फैंस को भी इसकी कमी खल रही होगी।'

खुद को रख रहे हैं फिट

103 टेस्‍ट में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हरभजन‍ सिंह ने कहा जब भी लीग होगी तो वह उसके लिए अपने आप को फिट रख रहे हैं। 39 साल के भज्‍जी ने कहा, 'मुझे उम्‍मीद है कि आईपीएल जल्‍द ही आयोजित होगा। तब तक मैं खुद को फिट रख रहा हूं।' बता दें कि आईपीएल सहित दुनियाभर के क्रिकेट इवेंट्स कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए निलंबित हैं। इस साल आईपीएल पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि जुलाई-सितंबर में आईपीएल आयोजित कराने के बारे में विचार किया जा रहा है। अगर हालात नहीं सुधरे तो फिर इस साल आईपीएल रद्द भी करना पड़ सकता है।

कोरोना वायरस की महामारी

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 4200 को पार कर गई है। कोरोना संकट पर अगर दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना ने अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ विभाग ने मंगलवार को सुबह 9 बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि देश में अब तक कोरोना के कुल 4421 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3981 केस एक्टिव केस हैं आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना से 114 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 45 लोग शामिल हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।