लाइव टीवी

पिता बनने से पहले एमसी मैरीकॉम से ये गुर सीखना चाहते हैं विराट कोहली 

Updated Oct 15, 2020 | 15:25 IST

विराट कोहली इस साल जनवरी में पिता बनने से पहले 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम से ये गुर सीखना चाहते हैं। उन्होंने मेरीकॉम के साथ इन्स्टाग्राम चैट पर ये इच्छा जताई है।

Loading ...
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
मुख्य बातें
  • इन दिनों विराट कोहली आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं जहां उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है
  • विराट के साथ अनुष्का शर्मा भी यूएई में हैं जो इस साल जनवरी में मां बनने वाली हैं
  • विराट कोहली ने 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम से परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाने के लिए टिप्स ली है

नई दिल्ली: विराट कोहली अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान खेल और पिता की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने के लिये छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मेरीकोम से सीख लेना चाहते हैं।

भारतीय कप्तान ने कहा कि वह स्टार मुक्केबाज और चार बच्चों की मां मेरीकोम के बताये गये रास्ते पर चलना चाहते हैं। कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के यहां अगले साल जनवरी में पहला बच्चा आने वाला है। कोहली ने मेरीकोम से इंस्टाग्राम चैट में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि माता-पिता की भूमिका और व्यस्त करियर के बीच संतुलन बनाने के बारे में बात करने के लिये आपसे बेहतर कोई और हो सकता है।'

इन दोनों के बीच बातचीत से पहले छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज ने कोहली और अनुष्का को बधाई दी।
कोहली ने अब भी रिंग में अपना दबदबा बनाने की इच्छा रखने वाली 37 वर्षीय मेरीकोम से पूछा, 'आप एक मां हैं। आपने अभ्यास, इतनी अधिक चैंपियनशिप में भाग लेना, यह सब कैसे किया। आपने कैसे संतुलन बनाया।'

मेरीकोम ने कहा कि परिवार की सहायता के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने कहा, 'शादी के बाद मेरे पति मेरा मजबूत पक्ष रहे हैं। उन्होंने मुझे बहुत अधिक सहयोग दिया। मैं जो चाहती हूं उन्होंने उस हर चीज का ख्याल रखा। वह आदर्श पति और पिता हैं। इसके अलावा मेरे बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं।'

कोहली ने कहा कि मेरीकोम ने जो राह दिखायी है उसका कोई भी माता पिता अनुसरण कर सकते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, 'आप देश की महिलाओं ही नहीं बल्कि हर किसी के लिये आदर्श हैं। आपने तमाम विपरीत परिस्थितियों और कम सुविधाओं तथा अन्य चुनौतियों के बावजूद खेल में इतना कुछ हासिल किया।'

उन्होंने कहा, 'आप आगे बढ़ती रही और अपनी राह सुगम बनाती रही। यह ऐसा है जो हर किसी के लिये प्रेरणादायी है। मैं यही कहना चाहता हूं कि आप हम सभी के लिये प्रेरणा हो। मैं आपसे यह सवाल पूछकर वास्तव में स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' कोहली ने कहा, 'हम माता पिता बनने वाले हैं। आपने जो कुछ किया है हम उससे प्रेरणा लेते हैं। हम आपके बताये रास्ते पर ही आगे बढ़ेंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।