लाइव टीवी

पंजाब के खिलाफ मैच गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया टीम से कहां हुई चूक 

Updated Oct 21, 2020 | 08:04 IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मंगलवार को हार का सामना करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मुकाबले में उनकी टीम से कहां चूक हो गई।

Loading ...
श्रेयस अय्यर( साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 में मंगलवार को मिली तीसरी हार
  • शिखर धवन के शतक के बावजूद दिल्ली की टीम नहीं खड़ा कर पाई बड़ा स्कोर
  • पंजाब ने बड़े खिलाड़ियों के विकेट गंवाने के बावजूद हासिल की एक ओवर शेष रहते 5 विकेट से जीत

दुबई: आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने शिखर धवन के नाबाद शतक(106*) की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन गेंदबाजी करते हुए वो इस लक्ष्य का बचाव नहीं कप पाए और पंजाब ने निकोलस पूरन के धमाकेदार अर्धशतक(53) और क्रिस गेल-ग्लैन मैक्सवेल की छोटी लेकिन अहम पारियों की बदौलत जीत हासिल कर ली। 

हमने 10 रन कम बनाए 
हार के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम को मैच में दस रन कम पड़ गये लेकिन फिर भी इस मैच में उन्हें कुछ अच्छी सीख मिली। अय्यर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाये। फिर भी इस मैच से हमने अच्छी सीख ली। शिखर ने बेहतरीन बल्लेबाज की और यह हमारे लिये सकारात्मक पहलू रहा। तुषार (देशपांडे – दो ओवर में 41 रन) ने काफी रन लुटाये लेकिन हम यह सबके लिये अच्छा है। इससे हमें काफी सीख मिलेगी।'

पहली पारी में गेंद रुककर आ रही थी 
उन्होंने कहा, 'शिखर ने परिस्थितियों से अच्छी तरह से तालमेल बिठाया। उनका नये बल्लेबाज के लिये यही संदेश होता था कि गेंद रुककर बल्ले पर आ रही है। इस हार के बावजूद अच्छी बात यह है कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास नहीं डगमगाया है। हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा लेकिन हमें इससे सीख मिली और हम अच्छी वापसी करेंगे।'

टीम की हार के बावजूद मैन ऑफ द मैच चुने गए शतकवीर धवन ने कहा, 'टीम अच्छा खेल रही है। आज मैंने जिम्मेदारी संभाली। मैंने आज वास्तव में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया। यह अच्छा है कि मैं लगातार रन बना रहा हूं। जहां तक टीम का सवाल है तो हमें इस विचार करना होगा कि हम कहां सुधार कर सकते है। हम इस हार से निराश नहीं है। इससे हमें सीख मिली है। हम दमदार वापसी करेंगे।'

दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा सीजन में 10 में सात में जीत हासिल कर अंक तालिका में पहले पायदान पर है। मंगलवार को मिली हार उसकी सीजन की तीसरी हार है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे केवल एक जीत की दरकार है। ऐसे में वो आने वाले मैचों में फिर से जीत की पटरी पर वापस लौटने और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।   

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।