- इमरान ताहिर ने कहा कि सीएसके विशेष है क्योंकि हमारे पास दुनिया का बेस्ट कप्तान है
- ताहिर ने कहा कि धोनी के कमरे में जो भी आता है, वो सभी के साथ उसे शेयर करते हैं
- ताहिर ने कहा कि जिन फ्रेंचाइजी के लिए वह खेले हैं, उसमें सीएसके सर्वश्रेष्ठ है
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने बतया कि वह एमएस धोनी के साथ पहली मुलाकात में काफी प्रभावित हुए थे। ताहिर का मानना है कि विश्व कप चैंपियन पूर्व भारतीय कप्तान बहुत जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। इमरान ताहिर ने कहा कि उन्होंने एमएस धोनी को टीवी पर देखा था, लेकिन अब खत्म हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजायंट में पहली बार व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की थी। 2016 में पहली बार ताहिर की मुलाकात धोनी से हुई थी।
ताहिर ने धोनी के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि तत्कालीन आरपीएस कप्तान ने उन्हें कभी भी अपने कमरे में आने की अनुमति देकर सारी झिझक खत्म कर दी थी। ताहिर ने कहा कि उनके और उनके टीम साथियों को धोनी के कमरे में समय बिताना पसंद है विशेषकर जब भारत के दिग्गज कप्तान उनके लिए आम लेकर आते हैं।
इमरान ताहिर ने फेसबुक लाइव पर कहा, 'मैंने धोनी को टीवी पर देखा था। मगर व्यक्तिगत तौर पर उनसे कभी नहीं मिला था। मैं पहली बार उनसे तब मिला जब पुणे टीम ने चुना और मैं वास्तव में काफी घबराया हुआ था कि उनके सामने कैसे बात करूंगा। मगर मैं हैरा रह गया कि मैं अपने कमरे के बाहर इंतजार कर रहा था और धोनी मेरे पास आए और बोले- इमरान भाई, स्वागत। ये मेरा कमरा है और आप यहां कभी भी आ सकते हैं।'
लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल में धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी से ऐसी बात सुनना वाकई सर्वश्रेष्ठ चीज थी। जैसा कि मैंने कहा। धोनी बहुत जमीन से जुड़े हुए हैं। मुझे लगा कि जब आपने कमरे में आने का प्रस्ताव दिया ही है तो मैं जरूर आउंगा। यह उनकी बात बहुत अच्छी लगी थी। तब मैं उनसे पहली बार मिला। हम उनके कमरे में जाते रहते हैं। हम अब भी जाते हैं क्योंकि वह दुनिया से आम मंगवाते हैं। हम सभी को वो खाना बहुत पसंद है। धोनी के कमरे में जो भी आता है तो वो सभी के साथ इसे खाते हैं। उनके साथ यात्रा विशेष है। मुझे उम्मीद है कि अगले दो या तीन साल उनके साथ खेलने को मिले ताकि मेरी यात्रा ज्यादा विशेष बन सके।'
इमरान ताहिर 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े और फिर एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम के नियमित सदस्य बने। आईपीएल 2019 में ताहिर ने पर्पल कैप जीती, जहां सीएसके रनर्स-अप रही थी।
'हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान'
ताहिर ने बताया कि आखिर क्यों सीएसके सफल फ्रेंचाइजी है। उन्होंने कहा कि धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं और चेन्नई में परिवार जैसा माहौल है, जो इस टीम को विशेष बनाता है। ताहिर ने कहा, 'चेन्नई सुपरकिंग्स बहुत विशेष टीम है, मालिक से लेकर टीम प्रबंधन तक। हमें कभी किसी से दबाव महसूस नहीं हुआ। यह पारिवारिक क्लब है और हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है। मुझे यहां बहुत सहज महसूस हुआ। मेरे और मेरे परिवार को क्योंकि हम जब भी यहां आते हैं, तो वो हमें अपने परिवार की तरह रखते हैं और ऐसा आपको हर जगह देखने को नहीं मिलता।'
बकौल ताहिर, 'सीएसके बहुत विशेष फ्रेंचाइजी है, जिसके लिए मैंने खेला। सीएसके को विशेष यह बनाता है कि हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। हम दम से खेलते हैं और हम अपनी जीत का जश्न मनाते हैं। सीएसके के लिए खेलना शानदार अनुभव रहा। सीएसके परिवार मेरे दिल के बेहद करीब है।'