लाइव टीवी

आईपीएल 2020: नहीं थम रहा केएल राहुल का बल्ला, फिर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी 

Updated Oct 04, 2020 | 22:24 IST

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल का आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म जारी है उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर कई व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल कीं।

Loading ...
केएल राहुल ( साभार IPL/BCCI)

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल का आईपीएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 52 गेंद में 63 रन की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए एक बार फिर सफल बल्लेबाज रहे। उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब की 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। 

मयंक के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
केएल राहुल ने एक बार फिर मंयक अग्रवाल के साथ मिलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 38 गेंद में पचास रन जोड़ लिए। इसके बाद नौवें ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने अग्रवाल (26) का शिकार करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। राहुल मयंक की जोड़ी केवल 5 पारियों में 350 से ज्यादा रन जोड़ चुकी है। मयंक के आउट होने के बाद राहुल ने 46 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरा किया। पिछली पारियों से ये पारी अलग रही। 

पंजाब के लिए पूरे किए 1500 रन
केएल राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 1500 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया। राहुल साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े थे। उन्होंने ये उपलब्धि पंजाब के लिए 33वां मैच खेलते हुए हासिल की। साल 2018 और 2019 में पंजाब के लिए खेलते हुए राहुल ने 14-14 मैच में 659 और 593 रन बनाए थे। साल 2018 में उनका औसत 54.91 का और 2019 में 53.90 का था। 

आईपीएल 13 में 300 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी 
पंजाब की कप्तानी संभालते ही राहुल कप्तान अलग रूप में नजर आ रहे हैं। वो मौजूदा सीजन में 75.50 के औसत और 138.62 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और पांच मैच में ही 300 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। इस दौरान एक शतक(132*) और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। आईपीएल 2020 में वो 300 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी है।  

राहुल शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों शानदार अंदाज में लपके गए। ये धोनी का बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 100वां कैच था। राहुल ने अपनी 63 रन की पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।