- हैदराबाद को मात देकर पंजाब ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत
- दिल्ली कैपिटल्स को मिली कोलकाता के खिलाफ
- शनिवार को प्वाइंट्स टेबल में हुए बड़े उलट फेर
दुबई: आईपीएल 2020 में शनिवार को हैदराबाद और पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मैच में बाजी पंजाब के हाथ लगी। 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत की तरफ बढ़ती दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद की पारी आखिरी ओवरों में लड़खड़ा गई और 12 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। 16 ओवर में हैदराबाद ने 3 विकेट पर 100 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद मैच ने ऐसी करवट बदली की 23 गेंद में हैदराबाद की टीम केवल 14 रन बना सकी और 7 विकेट गंवाकर 114 के स्कोर पर ढेर हो गई। लगातार तीसरी जीत हासिल करने के बाद पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद छठे पायदान पर पहुंच गई है।
इससे पहले खेले गए मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 59 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करने के बाद दिल्ली की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई। वहीं कोलकाता ने छठी जीत के साथ चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आइए जाने इतनी उठा पटक के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 11 मैच में 567 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 11 मैच में 471 रन
3. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) 10 मैचों में 398रन
4. श्रेयस अय्यर( दिल्ली कैपिटल्स) 11 मैच में 382 रन
5. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 11 मैच में 376 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 11 मैच में 23 विकेट (पर्पल कैप)
2. जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियन्स) 10 मैच में 17 विकेट
3. मोहम्मद शमी(पंजाब) 11 मैच में 17 विकेट
4. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई ) 10 मैच में 16 विकेट
5. जोफ्रा आर्चर( राजस्थान) 11 मैच में 15 विकेट