लाइव टीवी

पिता की मेहनत लाई रंग, अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग पर लगी करोड़ों की बोली 

Updated Dec 19, 2019 | 18:22 IST | नवीन चौहान

Priyam Garg Sun Risers Hyderabad IPL 2020: अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग के पिता का संघर्ष आखिरकार रंग ले आया। आईपीएल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में करोड़ों की कीमत पर शामिल किया है।

Loading ...
Priyam Garg

कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी अंडर 19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान चुने गए प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। हैदराबाद ने 20 लाख के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को 1.9 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। 

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले प्रियम गर्ग ने साल 2018 में गोवा के खिलाफ रणजी डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक को 12 मैच में 66.69 की औसक से 867 रन बना चुके हैं। दिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक है। उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने 206 रन की पारी खेली थी। वो अब तक करियर में 11 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसकी 10 पारियों में 28.37 की औसत और 132.74 के स्ट्राइर रेट से 227 रन बनाए है। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

प्रियम गर्ग का जीवन बेहद गरीबी में बीता है। उनके पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए बड़ी मेहनत की है जो आखिरकार रंग ले आई। एक महीने के अंतराल में पिता के लिए ये दूसरी बड़ी खुशी है। पांच भाई बहनों में प्रियम में सबसे छोटे हैं। बचपन में ही मां की मौत के बाद भी पिता नरेश गर्ग ने उनका हौसला टूटने नहीं दिया। पिता ने दूध बेचना, स्कूल वैन चलाना, सामान लोड करने जैसे काम किए। जब मां कुसुम देवी का देहांत हुआ तब उनकी उम्र 11 साल की थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।