- 10वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दर्ज की ओपनी चौथी तीज
- प्लेऑफ में पंजाब की पहुंचने की संभावनाएं हैं बरकरार
- शिखर धवन के अलावा अन्य बल्लेबाजों का नहीं चलना बना दिल्ली की हार की वजह
IPL 2020 UPDATED POINTS TABLE KXIP vs DC Match: आईपीएल 2020 में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में बाजी पंजाब के हाथ लगी। शिखर धवन के धमाकेदार शतक के बावजूद दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 164/5 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। शिखर धवन ने 61 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली और आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें और किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला इस वजह से दिल्ली की टीम अंत में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी।
आश्चर्यजनक रूप से फॉर्म में चल रहे पंजाब के दोनों ओपनर्स केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के सस्ते में पवेलियन लौटने के बावजूद पंजाब ने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के की वजह से 5 विकेट से 6 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। गेल ने 13 गेंद में 29 और निकोलस पूरन ने 28 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर मैच को पंजाब के पाले में धकेल दिया। मैच के परिणाम के बाद अब ऐसा है अंक तालिका का हाल।
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 10 मैच में 540 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 10 मैच में 465 रन
3. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) 10 मैचों में 398रन
4. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 10 मैच में 375 रन
5. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 9 मैच में 347 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 10 मैच में 21 विकेट (पर्पल कैप)
2. मोहम्मद शमी(पंजाब) 10 मैच में 16 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियन्स) 09 मैच में 15 विकेट
4. जोफ्रा आर्चर( राजस्थान) 10 मैच में 13 विकेट
5. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) 09 मैच में 13 विकेट