- आईपीएल 2020 अंक तालिका, ओरेंज कैप, पर्पल कैप
- चेन्नई सुपर किंग्स को मिली सातवीं हार
- अंक तालिका में फिर बदल गए हालात
आईपीएल 2020 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस व खिलाड़ियों को करारा झटका लगा। पहली बार टीम का इतना बुरा हाल है। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को कुल 125 रन पर रोक दिया और बाद में उन्हें 17.3 ओवर में आसानी से 7 विकेट से रौंदते हुए बड़ी व अहम जीत हासिल की। अबु धाबी में खेले गए इस मैच का अंक तालिका पर गहरा असर पड़ा है।
चेन्नई सुपर किंग्स की ये टूर्नामेंट में 7वीं हार साबित हुई है। अब तक वो 10 मैचों में सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाए हैं। जबकि अपनी चौथी जीत दर्ज करने के साथ 8 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।
चेन्नई-राजस्थान मुकाबले के बाद अंक तालिका का हाल
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 9 मैच में 525 रन (ऑरेंज कैप)
2. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 9 मैच में 393 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 10 मैच में 375 रन
4. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 9 मैचों में 359 रन
5. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 9 मैच में 347रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 9 मैच में 19 विकेट (पर्पल कैप)
2. जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियन्स) 9 मैच में 15 विकेट
3. मोहम्मद शमी(पंजाब) 9 मैच में 14 विकेट
4. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) 9 मैच में 13 विकेट
5. जोफ्रा आर्चर( राजस्थान) 10 मैच में 13 विकेट