दुबई: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2019 के बाद का समय बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा था। डोपिंग विवाद के कारण उनके ऊपर प्रतिबंध लगा था। प्रतिबंध के बाद वापसी करने के बाद अब तक वो अपनी पुरानी चमक नहीं दिखा पाए हैं। उन्हें टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शामिल किया गया था। इस दौरान उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत की और इस दौरान क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक(54) जड़ सके थे।
न्यूजीलैंड दौरे के बाद पृथ्वी शॉ मैदान से दूर थे। ऐसे में लगभग सात महीने बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ वो जब अभ्यास के लिए मैदान पर उतरे तो बेहद आक्रामक नजर आए। रविवार को टीम के अभ्यास सत्र का पृथ्वी शॉ का एक वीडियो साझा किया है। इसमें वो शानदार छक्का जड़ते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यह तो समझ में अच्छी तरह आ रहा है कि एक बार फिर आईपीएल में पृथ्वी शॉ के बल्ले का जादू प्रशंसकों को देखने को मिलेगा।
अबतक ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
पृथ्वी शॉ ने अबतक आईपीएल में दो सीजन में खेलते दिखाई दिए हैं। इस दौरान उन्होंने खेले कुल 25 मैच में 23.92 के औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 598 रन बना चुके हैं। पिछले सीजन पृथ्वी ने 16 मैच में 22.06 के औसत से 353 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा था और वो केवल दो अर्धशतक जड़ सके थे। ऐसे में शॉ के ऊपर एक बार फिर टीम के लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी और वो इस कसौटी पर खरा उतरने की पुरजोर कोशिश करेंगे।