Fresh IPL 2020 Points Table, Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल 2020 में रविवार (4 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन के अंतर से मात देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट के अंतर से मात दी और लगातार तीन हार के बाद जीत की राह पर लौटी। पांच मैच में दूसरी जीत के साथ चेन्नई की टीम आठवें स्थान से हटकर ऊपर आ गई है। आइए जानते हैं दोनों मैचों के परिणाम के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल।
ओरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 5 मैच में 302 रन (ऑरेंज कैप)
2. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 5 मैच में 282 रन
3. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 5 मैचों में 272 रन
4 रोहित शर्मा( मुंबई इंडियन्स) 5 मैच में 176 रन
5.डेविड वॉर्नर( सनराइजर्स हैदराबाद) 5 मैच में 175 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 गेंदबाज) - औसत के हिसाब से
1. युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 4 मैच में 8 विकेट(पर्पल कैप)
2.कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 4 मैच में 8 विकेट
3. ट्रेंट बोल्ट( मुंबई इंडियन्स) 5 मैच में 8 विकेट
4. मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) - 5 मैच में 8 विकेट
5. जेम्स पैटिन्सन(मुंबई इंडियन्स) 5 मैच में 7 विकेट