लाइव टीवी

IPL 2020: पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया, टीम ने क्यों लगाया ग्लेन मैक्सवेल पर दांव?

Updated Sep 09, 2020 | 10:44 IST

आईपीएल 2020 के यूएई में आगाज से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने खुलासा किया है कि उन्होंने दिसंबर में हुई नीलामी में ग्लैन मैक्सवेल को अपनी टीम में क्यों शामिल किया था।

Loading ...
ग्लेन मैक्सवेल
मुख्य बातें
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर मैक्सवेल पर लगाया था दांव
  • कुंबले ने बताया क्यों टीम मैनेजमेंट ने मैक्सवेल को नीलामी में खरीदा
  • किसलिए शेल्डन कॉट्रेल को किया टीम में शामिल

दुबई: आईपीएल 2020 में अपनी खिताबी जीत के सूखे को खत्म करने का सपना देख रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम यूएई में नेट्स पर लगातार पसीना बहा रही है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच रहे अनिल कुंबले ने मंगलवार को अपनी टीम की तैयारियों और संयोजन के बारे में चर्चा करते हुए बताया है कि उन्होंने ग्लेम मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी पर नीलामी के दौरान दांव क्यों खेला था।  

कुंबले ने बताया कि टीम के मध्यमक्रम में वो एक प्रभावशाली खिलाड़ी को शामिल करना चाहते थे इसलिए उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा। मैक्सवेल को टीम में शामिल करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को टीम में शामिल करके गेंदबाजी में गहराई लाने के लिए 8.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

मध्यक्रम में चाहते थे एक प्रभावशाली खिलाड़ी
मैक्सवेल को खरीदने के बारे में कुंबले ने कहा, खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान हमें लगा कि टीम को एक प्रभावशाली खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए हमने मैक्सवेल पर दांव लगाया। वो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं। वो ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश थी जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सके इसलिए हमने शेल्डन कॉट्रेल की ओर रुख किया। कुल मिलाकर हम अपनी टीम से पूरी तरह संतुष्ट हैं।'

बतौर कप्तान अच्छा कर रहे हैं केएल राहुल 
रविंचद्रन अश्निन के दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। कुंबले कर्नाटक के इस खिलाड़ी की खूबियों ले अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने राहुल को बचपन से क्रिकेट खेलते देखा है। राहुल की लीडरशिप के बारे में चर्चा करते हुए जंबो ने कहा, केएल राहुल सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को पहले से जानने से मदद मिली। मैंने केएल राहुल को बचपन से खेलते देखा है। अब तक वो बतौर कप्तान बेहतरीन रहे हैं और खिलाड़ियों को मुझसे बेहतर तरीके से जानते हैं। वो टीम के साथ पिछले दो साल से हैं और वो बेहद शांत हैं। हमने जिस तरह की शुरुआत की है उससे खुश हूं और उनके नेतृत्व में 
टीम के आईपीएल में उतरने का इंतजार कर रहा हूं।'



आईपीएल में खेलने के लिए उत्साहित हैं धोनी
कुंबले ने हाल ही में अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद आईपीएल 2020 में खेल रहे एमएस धोनी के बारे में भी अपनी राय रखी। टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा, मुझे अतिरिक्त उत्साह का मतलब समझ में नहीं आता है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी आईपीएल में भाग लेने के लिए पूरी तरह उत्साहित हैं  इसीलिये वो यहां हैं और निश्चित तौर पर वो सीएसके के लिए अपनी ओर से शत-प्रतिशत योगदान देने की पुरजोर कोशिश करेंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।