लाइव टीवी

MI vs KKR Playing XI, IPL 2021, Match-5: मुंबई-कोलकाता की टीम में बदलाव के आसार, ये हो सकती है प्लेइंग-11

Updated Apr 13, 2021 | 08:00 IST

MI vs KRR Dream 11 prediction, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders probable playing XI: आईपीएल 2021 के पांचवें मैच में जब मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स भिड़ेंगी तो ऐसी हो सकती है शीर्ष एकादश।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित शीर्ष एकादश (BCCI/IPL)
मुख्य बातें
  • आज खेला जाएगा आईपीएल 2021 का पांचवां मैच
  • मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की है टक्कर
  • क्या दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में होंगे कुछ बदलाव?

नई दिल्लीः अब आईपीएल शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, जिसके साथ ही हर टीम अपना पहला मुकाबला खेल चुकी है। यहां से शुरू होगा बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने और अपने प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए बड़े फैसले लेने का समय। मंगलवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) की टीमें जब चेन्नई के मैदान पर आमने-सामने आएंगी तो पिछले मैच के आधार पर ये दोनों फ्रेंचाइजी कुछ बदलाव कर सकती हैं। प्लेइंग् इलेवन में कौन रहेगा और किसकी हो सकती है छुट्टी, क्या हो सकती है संभावित शीर्ष एकादश आइए जानने की कोशिश करते हैं।

मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम का धाकड़ दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अब टीम से जुड़ जाएंगे। वो दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद क्वारंटाइन में थे, लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि वो पक्का मैदान पर उतरेंगे। उनकी जगह पहले मैच में खेलने वाले क्रिस लिन बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में मुम्बई के शीर्ष स्कोरर थे, उन्होंने 49 रनों की शानदार पारी खेली थी। सवाल यही है कि क्या उनको हटाया जाएगा।

जहीर बोले- 'ये अच्छा सिरदर्द है'

मुम्बई के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने कहा, क्विंटन डी कॉक अपने संगरोध से बाहर हैं। उन्होंने कल (रविवार को) टीम के साथ अभ्यास किया था। हां, वह कल के खेल के लिए उपलब्ध रहेंगे। जहीर खान ने कहा, यह एक अच्छा सिरदर्द है। एक ऐसी टीम का हिस्सा होना भाग्यशाली है जहां लोग अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

मुम्बई की पावर-पैक मध्यम और निचली बल्लेबाजी हर्षल पटेल की कुछ प्रेरित और बुद्धिमान गेंदबाजी के खिलाफ विफल रही। लेकिन पंड्या बंधुओं और कीरोन पोलार्ड सहित अन्य बल्लेबाजों के बीच उनकी पावर-हिटिंग इकाई लगातार दो बार असफल होगी, ऐसा लगता नहीं है। ऐसे में क्रुणाल और हार्दिक के साथ-साथ पोलार्ड को भी बरकरार रखने की पूरी उम्मीद है। राहुल चाहर काफी महंगे साबित हुए थे इसलिए उनकी जगह पीयूष चावला की एंट्री हो सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने क्या चिंता, क्या नहीं

मुंबई इंडियंस का सामना करना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। केकेआर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर करीबी लेकिन प्रभावशाली जीत दर्ज की। अपने स्पिन गेंदबाजों के साथ, जिन पर वे पिछले सीजन तक भरोसा करते थे, रविवार के खेल में प्रभावी साबित नहीं हुए, ऐसे में मुम्बई की बल्लेबाजी इयोन मोर्गन की चिंता का सबब बन सकती है।

दूसरे बदलाव के रूप में आए पैट कमिंस फिर से केकेआर की गेंदबाजी इकाई की कमान संभालेंगे। एक दिलचस्प मुकाबला जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट तथा नीतीश राणा के बीच होगा, जिन्होंने सनराइजर्स की मजबूत गेंदबाजी इकाई का सामना करते हुए केकेआर के लिए 56 गेंदों पर 80 रन बनाए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11 (KKR probable playing XI)

इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 (MI Probable Playing XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, पीयूष चावला, सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।