मुख्य बातें
- केकेआर-आरआर मैच के बाद आईपीएल 2021 की अंक तालिका
- राजस्थान रॉयल्स ने दूसरी जीत दर्ज की और अब इस स्थान पर पहुंची
- केकेआर को चौथी शिकस्त मिली और वह अंतिम स्थान पर खिसक गई है
चेन्नई: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का 18वां मैच रोमांचक रहा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स की यह पांच मैचों में दूसरी जीत रही जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की इतने ही मैचों में चौथी हार। इस हार के साथ ही इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर खिसक गई है।
आईपीएल 2021 की अंक तालिका की ताजा स्थिति (IPL 2021 updated points table)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 4 मैच, 4 जीत, 0 हार, +1.009 नेट रनरेट
- चेन्नई सुपरकिंग्स, 4 मैच, 3 जीत, 1 हार, +1.142 नेट रनरेट
- दिल्ली कैपिटल्स, 4 मैच, 3 जी, 1 हार, +0.426 नेट रनरेट
- मुंबई इंडियंस , 5 मैच, 2 जीत, 3 हार, -0.032 नेट रनरेट
- पंजाब किंग्स, 5 मैच, 2 जीत, 3 हार, -0.428 नेट रनरेट
- राजस्थान रॉयल्स, 5 मैच, 2 जीत, 3 हार, -0.681 नेट रनरेट
- सनराइजर्स हैदराबाद, 4 मैच, 2 जीत, 2 हार, -0.228 नेट रनरेट
- कोलकाता नाइटराइडर्स, 5 मैच, 1 जीत, 4 हार, -0.675 नेट रनरेट