लाइव टीवी

15.25 करोड़ में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन हुए फ्लॉप, सवाल हुआ तो दिया ये जवाब

Updated May 18, 2022 | 15:03 IST

Ishan Kishan on his stats and auction price: आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए। इसको लेकर उन्होंने अपनी बात रखी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
ईशान किशन (MI)
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 का सबसे महंगा खिलाड़ी हुआ फ्लॉप
  • मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने अपने खराब फॉर्म पर बयान दिया
  • आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में मुंबई ने सर्वाधिक 15.25 करोड़ में खरीदा था

आईपीएल-15 की मेगा नीलामी में दुनिया भर के खिलाड़ियों की बोली लगी लेकिन सबसे महंगे बिके ईशान किशन। इस युवा भारतीय बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर खरीद लिया। इस बार 15 करोड़ 25 लाख रुपये में उनको खरीदा गया। हालांकि मुंबई इंडियंस का पूरा टूर्नामेंट निकल गया और ना सिर्फ टीम अंतिम स्थान पर रही बल्कि ईशान किशन भी उम्मीद मुताबिक नहीं खेल पाए। अपने इस खराब फॉर्म को लेकर ईशान किशन ने बयान दिया है।

ईशान किशन अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके लेकिन मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने फॉर्म की चिंता नहीं है और उनका कहना है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी कभी ना कभी खराब दौर से जूझना पड़ा है। ईशान किशन आईपीएल 2022 के 13 मैचों में 30.83 की औसत से 370 रन ही बना सके। मुंबई लगातार आठ हार के बाद प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को तीन रन से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी जूझना पड़ा है । मैने क्रिस गेल को भी जमने में समय लेते देखा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हर दिन नया है और हर मैच नया है । कई बार अच्छी शुरूआत मिलती है और कई बार विरोधी गेंदबाज तैयारी के साथ उतरते हैं । बाहर जो लोग चाहते हैं, ड्रेसिंग रूम के भीतर की रणनीति उससे इतर होती है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट में कभी यह सुनिश्चित नहीं होता कि आपकी एक ही भूमिका है और आप मैदान पर उतरते ही गेंद को पीटने लगोगे । यदि आप टीम के बारे में सोचे तो अपनी भूमिका स्पष्ट होनी जरूरी है ।’’

सनराइजर्स के कोच टॉम मूडी ने कहा कि टिम डेविड ने अगर मुंबई के लिये आक्रामक पारी नहीं खेली होती तो उनकी टीम का नेट रनरेट बेहतर होता जिससे प्लेआफ में पहुंचने की संभावना बढती। सनराइजर्स अभी 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर है । केकेआर और पंजाब किंग्स के भी समान अंक है लेकिन उनका रनरेट बेहतर है। मूडी ने कहा, ‘‘आखिर में आपकी प्राथमिकता मैच जीतना होती है । हमने अच्छे रन बनाये लेकिन टिम डेविड आक्रामक पारी नहीं खेलता तो हमारा रनरेट भी बेहतर हो जाता ।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।