- कगिसो रबाडा सबसे तेज 50 आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
- रबाडा ने 27वें मैच में विकेटों का अर्धशतक पूरा किया
- रबाडा के पास 19 विकेट के साथ मौजूदा आईपीएल सीजन में पर्पल कैप है
शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शनिवार को आईपीएल 2020 के 34वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रबाडा आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने आईपीएल के लगातार 23 मैचों में विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने 27वें मैच में 50वां आईपीएल विकेट चटकाया।
कगिसो रबाडा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के फाफ डु प्लेसिस को शिकार बनाकर 50वां विकेट हासिल किया। रबाडा ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने इस दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया, जिन्होंने 32वें मैच में 50 विकेट पूरे किए थे। लसिथ मलिंगा 33 मैचों में 50 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इमरान ताहिर (35) और मिचेल मैक्लेनाघन (36) टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं।
रबाडा का यह भी रिकॉर्ड
यही नहीं, कगिसो रबाडा ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रबाडा ने 616वीं गेंद पर 50वां विकेट चटकाया। उन्होंने लसिथ मलिंगा को पछाड़ा, जिन्होंने 749 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
सबसे कम गेंदों में 50 आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 616 - कगिसो रबाडा
- 749 - लसिथ मलिंगा
- 760 - सुनील नरेन
- 766 - इमरान ताहिर
- 797 - मोहित शर्मा
सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 27 - कगिसो रबाडा
- 32 - सुनील नरेन
- 33 - लसिथ मलिंगा
- 35 - इमरान ताहिर
- 36 - मिचेल मैक्लेनाघन
बता दें कि कगिसो रबाडा के पास मौजूदा आईपीएल में पर्पल कैप भी है। उन्होंने अब तक 19 विकेट चटकाए हैं। रबाडा ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2017 में किया था और तब 6 विकेट चटकाए थे। फिर 2018 में वह नहीं खेले थे। इसके बाद 2019 में उन्होंने 25 विकेट लिए, जो पर्पल कैप विजेता इमरान ताहिर से एक कम था।