लाइव टीवी

किरोन पोलार्ड की अनोखी उपलब्धि, टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Updated Sep 28, 2021 | 21:59 IST

Kieron Pollard 300 wickets in T20 cricket: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ दो विकेट लेकर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है। पोलार्ड ऐसे पहले खिलाड़ी बने।

Loading ...
किरोन पोलार्ड
मुख्य बातें
  • टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने पोलार्ड
  • मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ने केएल राहुल और गेल के विकेट लेकर यह कमाल किया
  • किरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बने

अबुधाबी: वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड अब टी20 क्रिकेट के शहंशाह बन चुके हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक बहुत बड़ा कारनामा किया, जिसे दुनिया में कोई और क्रिकेटर नहीं कर सका है। अबुधाबी में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 41वें मैच में पोलार्ड ने केएल राहुल और क्रिस गेल का विकेट लेकर ये उपलब्धि अपने नाम की। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्‍होंने 10000 से ज्‍यादा रन और 300 विकेट लिए हैं।

34 साल के किरोन पोलार्ड ने इसी मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। पोलार्ड ने मैच में दीपक हूडा का कैच लपका, जो उनके टी20 करियर का 312वां कैच रहा। वह टी20 प्रारूप में इस मामले में भी नंबर-1 बन गए हैं। पोलार्ड के टी20 करियर पर ध्‍यान दें तो उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के लिए 175 मैचों में 3000 रन और 65 विकेट लिए हैं। 

वहीं टी20 प्रारूप में पोलार्ड ने कुल 565 मैचों में 11202 रन बनाए और 300 विकेट लिए हैं। पोलार्ड की रन संख्‍या में बदलाव हो सकता है क्‍योंकि पंजाब के खिलाफ उनकी बल्‍लेबाजी आना बाकी है।

ब्रावो नंबर-1

बहरहाल, टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। उन्‍होंने 546 विकेट लिए हैं। पोलार्ड से आगे टी20 प्रारूप में विकेट लेने वालों में ब्रावो के बाद इमरान ताहिर (420 विकेट), सुनील नरेन (416 विकेट), लसिथ मलिंगा (390 विकेट), राशिद खान (387 विकेट), शाकिब अल हसन (385 विकेट), सोहेल तनवीर (375 विकेट), वहाब रियाज (355 विकेट), शाहिद अफरीदी (344 विकेट) और आंद्रे रसेल (340 विकेट) हैं।

टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में पोलार्ड से आगे केवल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल शीर्ष पर हैं। वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने 440 पारियों में 14,276 रन बनाए हैं।

मैच के बारे में बता दें कि मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब किंग्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए हैं। 136 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने खबर लिखे जाने तक 5 ओवर में दो विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।