लाइव टीवी

राजस्थान के खिलाफ अहम मैच में मिली हार के बाद राहुल ने बताई ये वजह

Updated Oct 31, 2020 | 07:09 IST

KXIP Captain KL Rahul after loss against RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 7 विकेट से करारी हार के बाद क्या बोले पंजाब के कप्तान केएल राहुल, यहां जानिए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
केएल राहुल (KXIP)

अबू धाबी, 31 अक्टूबर: किंग्स इलेवन पंजाब का विजयी क्रम शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टूट गया। मजबूत स्कोर बनाने के बाद भी पंजाब मैच हार गई, जिसके बाद टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने ओस को कारण बताया है। पंजाब ने गेल की 99 रनों की पारी के दम पर राजस्थान के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने बेन स्टोक्स के 50 और संजू सैमसन के 48 रनों के दम पर यह लक्ष्य हासिल कर पंजाब को सात विकेट से हरा दिया।

मैच के बाद राहुल ने कहा, "बाद में जिस तरह की ओस थी उसके हिसाब से टॉस हारना काफी बुरा रहा। इस पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया। हमारे स्पिनर चाहते थे कि गेंद सूखी रहे ताकि वह अपनी ग्रीप बना सकें, लेकिन ओस के कारण यह काफी मुश्किल हो गया।"

गेंदबाजों को गीली गेंद से हुई दिक्कत

उन्होंने कहा कि 185 रनों का स्कोर बचाया जा सकता था लेकिन गेंदबाजों को गीली गेंद से परेशानी हुई। राहुल ने कहा, "हमने जब बल्लेबाजी की थी तब विकेट रुक कर खेल रही थी उस लिहाज से यह खराब टोटल नहीं था। हमने गेंदबाजी भी बुरी नहीं की, लेकिन हमें गीली गेंद से बेहतर गेंदबाजी करना सीखना होगा। ओस के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।"

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।