लाइव टीवी

लॉकडाउन में कैसे समय बिता रहे हैं एमएस धोनी, सीएसके ने ट्वीट करके किया खुलासा

Updated Apr 11, 2020 | 17:33 IST

MS Dhoni amid coronavirus pandemic: कोरोना वायरस के संकट के कारण चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने ट्रेनिंग कैंप रद्द कर दिया और कप्‍तान एमएस धोनी चेन्‍नई से अपने घर रांची लौट आए। अब धोनी इस तरह समय बिता रहे हैं।

Loading ...
एमएस धोनी
मुख्य बातें
  • एमएस धोनी का चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया
  • सीएसके के कप्‍तान अपने घर के गार्डन की घास काटते हुए दिख रहे हैं
  • कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित है

रांची: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण देश 21 दिन के लॉकडाउन पर है। महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ खुशनुमा स‍मय बिता रहे हैं और उनके बारे में एक और जानकारी मिली है कि लॉकडाउन में वह किस तरह समय बिता रहे हैं। धोनी की आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कप्‍तान की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह मशीन से गार्डन की घास काटते हुए दिख रहे हैं। सीएसके ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, 'लॉन का समय, कोई नहीं देख रहा। थाला।'

बता दें कि यह फोटो असल में धोनी की पत्‍नी साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट की थी। याद हो कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने उद्घाटन संस्‍करण में अपनी टीम से जोड़ा था। पिछले महीने धोनी ने मैदान पर वापसी की थी। वह आईपीएल 2020 के लिए सीएसके के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े थे। धोनी अपनी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम साथियों के साथ एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में अभ्‍यास कर रहे थे। हालांकि, कोरोना वायरस के संकट के कारण ट्र्रेनिंग कैंप रद्द कर दिया गया।

आईपीएल की तैयारी

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के गेंदबाजी कोच लक्ष्‍मीपति बालाजी ने बताया कि धोनी का पूरा ध्‍यान आगामी आईपीएल पर लगा था। दरअसल, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी कि धोनी टी20 विश्‍व कप तक खेलना चाहते हैं और इसके बाद संन्‍यास लेना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस की महामारी के कारण देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया, जिसके बाद से आईपीएल के रद्द होने की चर्चा होने लगी है। वहीं एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए बालाजी ने कहा, 'माही का पूरा ध्‍यान आईपीएल पर लगा हुआ था। वह इस तरह के व्‍यक्ति हैं जो हमेशा एक समय में एक पल के बारे में सोचते हैं।'

धोनी का लंबा ब्रेक

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने 2019 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्‍होंने एक भी अंतरराष्‍ट्रीय मैच में शिरकत नहीं की। धोनी के बारे में यह बात उठती रही कि वह किसी सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन उनकी वापसी आईपीएल के लिए ही तय हुई। अब कोरोना वायरस के कारण धोनी का ब्रेक लंबा हो चला है जबकि उनके फैंस मैदान पर अपने चहेते क्रिकेटर का जल्‍वा देखने के लिए बेकरार हैं।

जिंदगी के बारे में ऐसा ख्‍याल

घरेलू क्रिकेट के महान बल्‍लेबाज वसीम जाफर ने एमएस धोनी के बारे में एक मजेदार खुलासा किया था। उन्‍होंने बताया था जब धोनी अपने शुरुआती करियर में थे तो केवल 30 लाख रुपए कमाना चाहते थे ताकि रांची में शांति से जीवन बिता सकें। जाफर ने ट्वीट करके बताया था, 'मुझे याद है जब वह भारतीय टीम में अपने पहले या दूसरे साल में थे तब उन्होंने कहा था, वह क्रिकेट खेलकर 30 लाख रुपये कमाना चाहते थे ताकि वे रांची में शांति से जीवन व्यतीत कर सकें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।